साथियों के साथ गिरफ्त में आया अपहरण का मुख्य आरोपी
उज्जैन। जमीन विवाद में अभिभाषक और उसके 2 साथियों का अपहरण करने वाले गिरोह का मुख्य आरोपी 2 सहयोगियों के साथ 25 दिन बाद शुक्रवार-शनिवार रात पुलिस की गिरफ्त में आ गया। पुलिस तीनों को घटना की तस्दीक कराने बड़नगर बायपास मार्ग मुख्य आरोपी के रियल स्टेट आॅफिस लेकर पहुंची। जहां से भागने का प्रयास करते समय तीनों घायल हो गये। प्राथमिक उपचार के बाद शनिवार शाम तीनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
उन्हेल के ग्राम बेडवान में रहने वाले अजय विश्वकर्मा की जमीन पर बड़नगर बायपास पर रीयल स्टेट का आॅफिस संचालित करने वाले संदीप पिता ओंकारलाल जाट बोस ने कब्जा कर लिया था। उसके द्वारा कब्जा छोड़ने के एवज में 17.35 लाख मांगे जा रहे थे। अजय 7 अप्रैल को अभिभाषक उमेश नामदेव और अनिल चंदेल के साथ बात करने रीयल स्टेट के आॅफिस पहुंचा था। जहां संदीप जाट उर्फ बोस ने कट्टे की नोंक पर साथियों के साथ मिलकर अपहरण कर लिया था। तीनों को कार से ग्राम रातडिया ले जाया गया था। जहां मारपीट कर धमकी दी गई थी। मामले में अजय की शिकायत पर नीलगंगा थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था। जिसके बाद से मुख्य आरोपी और उसके साथियों की तलाश जारी थी। शुक्रवार-शनिवार रात ग्राम सिलोदा रावल से संदीप जाट, उसके साथी अखलेश पिता पदमसिंह आंजना निवासी आकासौदा और शुभम पिता बाबूलाल भाटी निवासी नईखेड़ी को गिरफ्तार कर लिया। तीनों को शनिवार दोपहर संदीप के रियल स्टेट आॅफिस ले जाया गया, जहां से तीनों से भागने का प्रयास किया और घायल हो गये। नीलगंगा थाना प्रभारी तरूण कुरील ने बताया कि आरोपियों का प्राथमिक उपचार कराया गया और शाम को कोर्ट में पेशकर जेल भेजा गया है।
पूर्व में गिरफ्तार हो चुके है 5 आरोपी
थाना प्रभारी कुरील के अनुसार अपहरण मामले में 12 से 14 आरोपी शामिल होना सामने आये थे। मुख्य आरोपी संदीप जाट था। 15 अप्रैल को आरोपियों में शामिल लखन सोलंकी निवासी आकासौदा, बच्चन चौधरी ग्राम रातडिया, विजयसिंह कछावा रातडिया और अनिल मंडलोई को गिरफ्तार किया जा चुका है। जो केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ में बंद है। आरोपियों में शामिल गणेश उर्फ गन्ना पिता कन्हैयालाल निवासी भूखी माता चौराहा पर महाकाल थाने में आबकारी का प्रकरण दर्ज था जिसमें वह फरार चल रहा था, उसने आबकारी मामले में कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। जिसकी गिरफ्तारी लेकर उसके भी जेल भेज दिया था। अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। शेष की गिरफ्तारी भी जल्द कर ली जायेगी।
