सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सुसनेर में लेफ्टिनेंट विजय सिसोदिया का सम्मान

सुसनेर। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मंगलवार को विद्यालय के पूर्व छात्र लेफ्टिनेंट विजय सिंह सिसोदिया का भव्य स्वागत एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। ग्राम ननोरा निवासी लेफ्टिनेंट सिसोदिया ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद पर चयनित होकर आॅल इंडिया स्तर पर तृतीय रैंक प्राप्त की है तथा उनकी पदस्थापना मणिपुर में हुई है। कार्यक्रम में प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रदीप बजाज, सचिव अशोक कुमार श्रीवास्तव, पूर्व आचार्य विजय कुमार भावसार, संस्था प्राचार्य सुनील सोनी, समस्त आचार्यगण एवं विद्यालय के भैया-बहिन उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में लेफ्टिनेंट विजय सिंह सिसोदिया ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए लक्ष्य निर्धारण, अनुशासन एवं परिश्रम के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि विद्या भारती की योजना के अनुरूप नियमित दिनचर्या एवं गहन अध्ययन से प्रत्येक विद्यार्थी अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है। उन्होंने अपने जीवन की सफलता का श्रेय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर द्वारा मिले संस्कारों एवं मार्गदर्शन को दिया। कार्यक्रम का संचालन भैरूसिंह सिसोदिया ने किया। अतिथि परिचय सचिव अशोक कुमार श्रीवास्तव ने दिया तथा स्वागत अध्यक्ष प्रदीप बजाज एवं प्राचार्य सुनील सोनी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में रामबाबू त्रिवेदी, लेखापाल महेश जायसवाल, निर्मल जैन सहित अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment