सबरीमाला सोने का रहस्य, 4.5 किलोग्राम सोना पवित्र मूर्तियों से गायब

तिरुवनंतपुरम। केरल के प्रतिष्ठित सबरीमाला मंदिर में लगभग 4.5 किलोग्राम सोना, जिसकी अनुमानित कीमत 4.37 करोड़ रुपये है, रहस्यमय तरीके से पवित्र द्वारपाल मूर्तियों से गायब हो गया। इस घटनाक्रम ने सत्ताधिकारियों और भक्तों के बीच गहरा हलचल मचा दिया है। केरल उच्च न्यायालय ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और इसे चौंकाने वाला और अस्पष्टीकृत करार देते हुए तत्काल सतर्कता जांच का आदेश दिया है। यह विवाद 2019 से शुरू हुआ जब त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड ने द्वारपाल मूर्तियों से सोने-चढ़े तांबे के आवरण हटा कर उन्हें पुन: चढ़ाने के लिए भेजा।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment