इंदौर। मामूली कहासुनी के बीच बदमाशों ने सड़क पर युवकों के साथ मारपीट की। आरोपियों ने बड़े-बड़े पत्थर उठाकर गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी। यहां बदमाशों की हरकतों को देखने के लिए काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है। लसूडिया के स्कीम नंबर 78 स्थित कोनार्क होटल के सामने रविवार रात दो युवकों के गुट में विवाद बढ़ गया। यहां स्कूटर पर सवार तीन युवकों ने सड़क पर ही दूसरे पक्ष के युवकों से मारपीट शुरू कर दी। युवक जब जान बचाकर एक तरफ गाड़ी छोड़कर भागे तो आरोपियों ने उन पर पत्थर मारे। जिसमें गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी। यहां मौजूद लाेगों ने घटना के वीडियो बनाना शुरू कर दिए। मोपेड सवार युवकों को पकड़कर थाने ले गए। फिलहाल पकड़ाए युवकों के नाम पुलिस ने नहीं बताए हैं। पुलिस उनके एक और साथी की तलाश कर रही है।
सड़क पर युवकों ने मचाया उत्पात:वाहनों में पत्थरों से की तोड़फोड़, भागने के दौरान पकड़ाए बदमाश
