श्री महाकालेश्वर मंदिर में स्वास्थ्यवर्धक ‘रागी लड्डू’ प्रसाद की शुरुआत

श्री महाकालेश्वर मंदिर में स्वास्थ्यवर्धक ‘रागी लड्डू’ प्रसाद की शुरुआत

उज्जैन, दिनांक — श्री महाकालेश्वर मंदिर देश का पहला ऐसा ज्योतिर्लिंग मंदिर बनने जा रहा है जहाँ श्रद्धालुओं को अब स्वास्थ्यवर्धक रागी (श्री अन्नम्) लड्डू प्रसाद के रूप में उपलब्ध होंगे।

दीपावली के शुभ अवसर पर इस पहल की शुरुआत की जाएगी। मंदिर समिति द्वारा तैयार किए जा रहे रागी के लड्डू देसी घी, गुड़ और ड्रायफ्रूट से बनाए जाएंगे। ये लड्डू नो प्रॉफिट-नो लॉस आधार पर मंदिर के सभी दान काउंटरों पर श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराए जाएंगे।

मंदिर प्रशासक प्रथम कौशिक ने बताया कि प्रारंभिक चरण में प्रतिमाह लगभग 50 क्विंटल रागी लड्डू तैयार करने की योजना है। रागी को ‘श्री अन्नम्’ के रूप में प्रोत्साहित करने के साथ-साथ इसका सेवन श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी रहेगा।

रागी लड्डू के प्रमुख लाभ:

  • रागी में कैल्शियम, मैग्नीशियम और फास्फोरस की प्रचुरता हड्डियों को मजबूत करती है।

  • यह आयरन की कमी से होने वाले एनीमिया को रोकने में सहायक है।

  • ब्लड प्रेशर और हृदय रोगों से बचाव में मददगार है।

  • विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट त्वचा को स्वस्थ बनाते हैं और थकान दूर करते हैं।

श्रद्धालुओं के लिए रागी लड्डू ₹50, ₹100, ₹200 और ₹400 के पैकेट में उपलब्ध रहेंगे, जिसकी दर ₹400 प्रति किलो निर्धारित की गई है।

मंदिर समिति की यह पहल स्वस्थ भारत, श्री अन्नम् अभियान और श्री महाकालेश्वर मंदिर की परंपरा को आधुनिक रूप में जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment