श्री महाकालेश्वर मंदिर के प्रवेश द्वार नंबर -4 पर हंगामा प्रवेश द्वार बदले जाने पर नियमित दर्शनार्थियों का बबाल  -मंदिर में सफाई एवं सामान्य रिपेयरिंग के लिए बंद किया था प्रवेश द्वार

 

उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मंदिर के प्रवेश द्वार पर बुधवार सुबह नियमित दर्शनार्थियों ने प्रवेश द्वार बदले जाने से बबाल मचा दिया।इस दौरान इन दर्शनार्थियों ने नारेबाजी भी कर दी और उपस्थित कर्मचारियों के साथ मंदिर समिति को भी भला बुरा कहा। कुछ ही देर में मामला शांत भी हो गया और ऐसे दर्शनार्थी उनके लिए दिए गए वैकल्पिक प्रवेश द्वार से भगवान के दर्शन कर रवाना भी हो गए।

मंदिर में नियमित दर्शनार्थियों की व्यवस्था में परिवर्तन होने के कारण यह स्थिति बनी। प्रवेश द्वार बदलने को लेकर नियमित दर्शनार्थी नाराज हो गए और कुछ देर के लिए हंगामा कर दिया। वे पूर्व निर्धारित नियमित 4 नंबर प्रवेश द्वार से प्रवेश चाहते थे। मंदिर में सफाई एवं सामान्य रिपेयरिंग को लेकर गेट बंद किया गया था और वैकल्पिक एक नंबर प्रवेश द्वार से उन्हें प्रवेश दिए जाने की सूचना दी जाने के साथ यहां उपस्थित कर्मचारियों ने उन्हें रोक दिया था।

सुबह दर्शन के लिए मंदिर के 4 नंबर गेट पर पहुंचे नियमित दर्शनार्थी रोज की तरह उसी मार्ग से जाना चाहते थे। जब उन्हें कर्मचारियों ने उन्हें गेट नंबर एक से प्रवेश करने के लिए कहा और सफाई के साथ सामान्य रिपेयरिंग का काम होने की जानकारी दी तो पहले तो कर्मचारियों को नियमित दर्शनार्थियों ने खरी-खोटी सुनाई उसके बाद तब्दील हो रही व्यवस्था पर नाराजगी जताई। कर्मचारियों एवं कुछ नियमित दर्शनार्थियों के बीच जब इसे लेकर बातचीत हो रही थी उसी दौरान नियमित दर्शनार्थियों की संख्या बढ गई और इनमें से कुछ ने तो मंदिर की व्यवस्था को लेकर नारेबाजी ही कर दी। दर्शनार्थियों का कहना था कि उनकी व्यवस्था में ही परिवर्तन किया जाता है अन्य वीआईपी की व्यवस्था में परिवर्तन नहीं होता है। उन्हें परेशान करने की नियति के साथ ऐसा किया जा रहा है और बार-बार ऐसा होता है । नियमित दर्शनार्थियों की इसे लेकर नाराजगी फूट पडी और उनकी गेट नंबर 1 से प्रवेश को लेकर आपत्ति थी। कुछ देर में ही मामला शांत हो गया।

 

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment