ढाका। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना (77) के खिलाफ मानवता के खिलाफ अपराध के मामले में विशेष ट्रिब्यूनल आज फैसला सुनाएगा। इसका लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। सरकारी वकील ने हसीना के खिलाफ पांच गंभीर आरोप लगाए गए हैं, जिनमें हत्या, अपराध रोकने में नाकामी और मानवता के खिलाफ अपराध सबसे अहम हैं। इसे लेकर देशभर में हिंसा भड़क उठी है। सरकार ने हाई अलर्ट की घोषणा कर दी है। पिछले 4 दिनों में कई जगहों पर गाड़ियों में आगजनी, धमाके, पथराव और सड़क जाम की घटनाएं हुई हैं। लोगों ने पेड़ गिराकर हाईवे जाम कर दिया। अंतरिम सरकार ने सेना और पुलिस के अलावा सीमा रक्षकों को तैनात किया है।
शेख हसीना पर बांग्लादेश कोर्ट का फैसला आज, देश में हिंसा, गाड़ियां फूंकी
