शादी के दूसरे दिन भागने की फिराक में थी दुल्हन -मामला पहुंचा थाने, दुल्हन और 2 महिलाओं से पूछताछ

उज्जैन। ड्रायवरी करने वाले युवक ने 2 दिन पहले इंदौर की युवती के साथ मंदिर में शादी की। गुरूवार को दुल्हन भागने की फिराक में थी, तभी परिवार को शंका हो गई और मामला पुलिस तक पहुंच गया। पुलिस ने दुल्हन औरे उसकी 2 रिश्तेदार महिलाओं से पूछताछ कर रही है। युवक ने आरोप लगाया है कि दुल्हन के परिवार ने 1.91 लाख रूपये लिये है।
मामला घट्टिया थाना क्षेत्र के ग्राम बिछडौद से सामने आया है। यहां रहने वाला संजय बैरागी 35 साल ड्रायवरी करता है। उसकी शादी नहीं हो पा रही थी। मौसा ने इंदौर की लड़की से रिश्ता करने की बात कहीं। संजय परिवार के साथ बडवाह पहुंचा और लड़की भावना मराठे को पंसद किया। रिश्ता तय होने के बाद 16 जून को भावना तीन लोगों के साथ बिछडौद पहुंची। उससे पहले संजय से 11 हजार रूपये किराये की गाड़ी से आने की बात कहकर मांगे। संजय ने आॅनलाइन ट्रांजेक्शन किया। बिछडौद आने पर मंदिर में शादी रचाई गई। इस दौरान भावना का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर होने पर 1.80 लाख रूपये भी संजय के परिवार ने दिये। लेकिन दो दिन बाद भावना ने घर से भागने की योजना बनाई और किसी को कॉल कर बताया कि उसका यहां दम घुट रहा है। गुरूवार को उसे लेने 2 महिला पहुंच गई। लेकिन संजय और उसके परिवार को शंका हुई तो भावना के साथ उसे लेने आई दोनों महिलाओं को पकड़ लिया गया। महिलाओं ने संजय के परिवार को इंदौर विधायक का रिश्तेदार होना बताकर धमकाया, लेकिन संजय ने पुलिस को बुला लिया। पुलिस सभी को थाने लेकर आई गई। थाना प्रभारी करण खोवाल ने बताया कि मामले में पूछताछ की जा रही है। उसके बाद ही स्पष्ट होगा कि घटनाक्रम क्या है।
शादी के बाद दुल्हन ने पति से बनाई दूरी
संजय के परिजनों का कहना था कि शादी के बाद दुल्हन भावना ने संजय से दूरी बना ली थी। उसका कहना था कि उसकी तबीयत ठीक नहीं लग रही है। दूसरे दिन भी उसने बहाना बनाया, जिसके चलते उस पर शंका हुई, उसे मोबाइल पर बात करते सुना तो मामला गड़बड़ होना सामने आने पर नजर रखी गई। दूसरे दिन ही इंदौर से 2 महिला उसे लेने आ गई।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment