शहर छोडि़ए, आगर रोड स्थित नगर निगम झोन 2 के बाहर भी गंदगी का अंबार सफाईकर्मियों की फौज के बाद भी बरती जा रही लापरवाही, कुछ कदमों की दूरी पर नगर निगम का मुख्य ऑफिस भी है   कूड़े का ढेर आदेश-आदेश खेल रहा नगर निगम प्रशासन जमीन पर नहीं हो रही सफाई

उज्जैन। स्वच्छता रैकिंग में भले ही उज्जैन का नाम है लेकिन जमीनी हकीकत इससे ठीक उलट है। शहर को छोडि़ए, नगर निगम के अफसरों के सामने गंदगी का अंबार लगा रहता है। नाले नालियां चोक हैं और कूड़े के ढेर लगे हैं। हम बात कर रहे हैं आगर रोड बीमा चौराहे पर स्थित ज़ोन के बाहर की जहां पिछले कई दिनों से साफ-सफाई की व्यवस्था बिगड़ी हुई है। जॉन क्रमांक 2 के बाहर इतनी गंदगी है कि यहां कुछ देर लोग खड़े रहना भी पसंद नहीं कर रहे हैं। जबकि जॉन से जुड़े कई वार्ड के लोग इस ऑफिस में अपनी समस्याओं को लेकर आते हैं और सुबह से शाम तक जॉन के दफ्तर में लोगों का आना-जाना लगा रहता है लेकिन उन्हें जॉन ऑफिस के के बाहर फैली गंदगी का भी सामना करना पड़ता है।वहीं नगर निगम प्रशासन आदेश-निर्देश का खेल खेलकर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर रहा है। आगर रोड बीमा चौराहा कोयला फाटक पर नगर निगम का जोन 2 है। इस जॉन के अंदर ऑफिस में अधिकारियों सहित पार्षद बैठते हैं हैं। यहां से नगर निगम मुख्यालय भी कुछ मीटर की दूरी पर है । बावजूद इसके नगर निगम जोन क्रमांक 2 के बाहर गंदगी का अंबार लगा रहता हैं। साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त नहीं है। अव्यवस्थाओं का बोलबाला है। बाहर कूड़ेदान भी नहीं हं। इस कारण कूड़ा सडक़ों पर बिखरा रहता है जॉन क्रमांक 2 के बाहर गेट के बाहर का यह नजारा है की बाउंड्री किनारे नालियां चौंक पड़ी हैं और गंदे पानी से लबालब भरी हुई है पानी की निकासी नहीं है इस कारण लिहाजा आए दिन नाला चोक रहता है। बारिश के दौरान नाले का पानी सडक़ों पर बहने लगता है। जॉन ऑफिस के बाहर की कई दिनों से साफ-सफाई नहीं हो रही हैं। लापरवाही का आलम यह है कि जॉन क्रमांक 2 के बाहर मवेशी सडक़ों पर घूमते रहते हैं। इससे हादसों की आशंका हमेशा बनी रहती है। यह स्थिति तब है
ऑफिस के बाहर गंदगी पर घूमते हैं आवारा मवेशी
बीमा चौराहा स्थित नगर निगम के जोन क्रमांक 2 के बाहर बिखरे कचरे व पसरी गंदगी के बीच आवारा जानवर घूमते रहते हैं। वे आने-जाने वालों पर कई बार हमला भी कर चुके हैं।
Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment