बड़नगर। किसान हित सर्वोपरि एवं मंडी की व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्वेश्य से विधायक जितेंद्र उदयसिंह पंड्या ने बुधवार को आकस्मिक कृषि उपज मंडी का निरीक्षण कर मंडी परिसर की व्यवस्थाओं, किसानों को उपलब्ध सुविधाओं एवं क्रय-विक्रय की प्रक्रिया का अवलोकन किया।
इस दौरान साफ-सफाई, पेयजल, शेड, तौल व्यवस्था एवं किसानों की सुविधाओं से संबंधित व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की गई। मंडी में उपस्थित किसानों एवं व्यापारियों से संवाद कर उनकी समस्याएँ एवं सुझाव भी सुने गए तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और उनकी उपज का क्रय-विक्रय पारदर्शी एवं सुचारु रूप से हो सके।
सफाई के लिए दिया ज्ञापन
ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन द्वारा सोमवार को कृषि उपज मंडी सचिव अनारेकुमार सिंह को एक ज्ञापन मंडी प्रांगण की साफ सफाई की मांग को लेकर दिया था। जिसमें एसोसिएशन द्वारा 25 दिसंबर तक परिसर की सफाई नहीं होने की दशा में अनिश्चितकालिन कार्य करने में असमर्थता जताई थीं। उक्त मामले में ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन सचिव नितेश गोधा ने बताया कि विधायक पंड्या द्वारा मंडी अधिकारियों को परिसर में स्वच्छता रखने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर मंडी व्यापारी नितेश गोधा, राजेंद्र बरडिया, राजू गामा, मनीष मेहता, प्रतीक पोरवाल, राजेंद्र तलेसरा, रवि ददरवाल आदि उपस्थित थे।
विधायक पंड्या ने कृषि उपज मंडी का निरीक्षण किया
