वाइन शॉप पर युवक की हत्या: दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी में गया था, विवाद के बाद बदमाशों ने घेरकर चाकू से मार डाला
इंदौर में बुधवार रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई।
विजयनगर थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 54 में तीन बदमाशों ने 19 वर्षीय पार्थ दीवान की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी पहले उसे सड़क किनारे घेरते हैं, फिर पीठ और सीने पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर उसकी जान ले लेते हैं। हत्या की पूरी वारदात पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
जन्मदिन पार्टी में गया था पार्थ, वहीं हुआ विवाद
पार्थ अपने दोस्त चिराग की बर्थडे पार्टी में शामिल होने गया था।
दोनों समेत कुछ दोस्त वाइन शॉप के बाहर बने अवैध अहाते में शराब पीने पहुंचे थे। इसी दौरान कुछ युवकों से कहासुनी हो गई। पहले मामूली बहस हुई, लेकिन थोड़ी देर में झगड़ा बढ़ गया। आरोपी युवकों ने पार्थ पर हमला कर दिया।
वह जान बचाकर भागा, पर करीब 50 मीटर दूर जाकर बदमाशों ने उसे घेर लिया और चाकू से कई वार कर दिए। हमले के बाद आरोपी एक्टिवा से फरार हो गए।
इलाज के दौरान मौत, परिवार में मातम
घायल पार्थ को आसपास के लोगों ने नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पार्थ के पिता भानुप्रताप दीवान ड्राइवर हैं, परिवार में बड़ी बहन और छोटा भाई है। पार्थ कोई काम नहीं करता था।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और घटनास्थल के आसपास के CCTV फुटेज कब्जे में लिए हैं।
क्यूआर कोड से मिला सुराग, एक आरोपी गिरफ्तार
हत्या में शामिल आरोपी लविश वाडे ने वाइन शॉप पर ऑनलाइन पेमेंट किया था।
पुलिस ने ट्रांजेक्शन के QR कोड से उसकी लोकेशन ट्रेस की और गुरुवार सुबह उसे कालिंदी गोल्ड सिटी स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के समय वह खून से सने कपड़े बदलकर सोया हुआ था।
पूछताछ में उसने बताया कि उसके दोस्त निकुंज और एक अन्य युवक ने सड़क पर हुए विवाद के बाद पार्थ की हत्या कर दी थी।
लविश खुद CCTV कैमरे लगाने का काम करता है, उसकी दो बहनें हैं।
मुख्य आरोपी अब भी फरार
विजयनगर थाना एसआई अजय सिंह कुशवाह ने बताया कि
“बुधवार रात करीब 11:30 बजे पार्थ दीवान की हत्या हुई है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, बाकी की तलाश जारी है। जल्द ही मुख्य आरोपी भी पकड़ लिए जाएंगे।”
