लोगों को जान से मरने की धमकी दी जा रही

माउंटेन व्यू के संबंध में कैलाश शर्मा के विरुद्ध करीब 10 ग्राहक इंदौर कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई में शिकायत करने पहुंचे
ग्राहकों को धमकी, हम पुलिस से नहीं डरते हैं एक-दो केस ज्यादा लड़ लेंगे

ब्रह्मास्त्र इंदौर

माउंटेन व्यू के संबंध में कैलाश शर्मा के विरुद्ध करीब 10 ग्राहक इंदौर कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के दौरान शिकायत करने पहुंचे। शिकायती आवेदन यह उल्लेख किया गया।

हम इस पत्र के माध्यम से आपका ध्यान इस और आकर्षित करना चाहते हैं की अरविंदो हॉस्पिटल के सामने प्लाट नंबर 10 दिव्यविहार कॉलोनी उज्जैन रोड इंदौर सांईनाथ बिल्डर्स एवं डेवलपर तर्फे भागीदार कैलाश शर्मा द्वारा एक बिल्डिंग बनवाई जा रही हैं जिसका रेरा रजिस्ट्रेशन नंबर पी-एसडब्लयूआर -19-2019 जो की दिनांक 21 जुलाई 2023 को समाप्त हो चूका हैं परन्तु बिल्डिंग का निर्माण कार्य अभी तक पूर्ण नहीं किया गया है

इसके अतिरिक्त हममें से कई लोगों ने जब अपने फ्लैट पर अपना नाम लिखा तो हमसे किसी अन्य व्यक्ति द्वारा संपर्क किया हैं की उक्त फ्लैट मेरा हैं एवं बाद में जब दोनों व्यक्ति द्वारा जब इसकी गहन जांच की गई तो पता चला की एक ही फ्लैट की एक से अधिक रजिस्ट्री की गई हैं तथा हम जब भी कैलाश शर्मा या जिन दलालों के माध्यम से हमारे द्वारा फ्लैट लिए गए हैं से संपर्क करते हैं तो उनके द्वारा हमे झूठे आश्वाशन दिए जाते हैं परन्तु हमारी समस्या का समाधान नहीं किया जाता हैं और हममे से कई लोगों को फ्लैट वापस जमा करने के लिए कहा और उसके बदले आगे की तिथि के चेक दिए गए हैं परन्तु उक्त चेक हमने जब बैंक में लगाए तब उक्त चेक खाते में राशि न होने के कारण चेक बाउंस हो गए हैं।

ल्ल हम लोगों ने ही साथ मिलकर एक बार इंदौर कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई में भी आवेदन दिया गया जिसकी तिथि 10-09-2024 थी जिसमे बिल्डर द्वारा बिल्डिंग का निर्माण कार्य पूरा करने के लिए कुछ समय मांगा था परन्तु वो समय भी पूरा हो गया लेकिन अभी तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ हैं। इसके अतिरिक्त हममे से कई लोगों ने बाणगंगा थाने में आवेदन किया हैं परन्तु थाने द्वारा अभी तक कोई ठोस करवाई नहीं की गई हैं।

ल्ल इसके अतिरिक्त हममे से कुछ व्यक्ति द्वारा मध्यप्रदेश रेरा में शिकायत दर्ज की है एवं रेरा द्वारा आदेश पारित किया गया हैं की बिल्डर द्वारा नवंबर 2023 से प्रतिमाह 6000 रुपए का भुगतान किया जाना हैं जब तक की बिल्डिंग का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो जाता हैं और यही आदेश हमने बिल्डर को बताया तो उसने इसके आधार पर भुगतान करने से मना कर दिया हैं और इस आदेश का अभी कोई कंप्लायंस नहीं हुआ हैं। इसके अतिरिक्त हमने रेरा भोपाल में भी तारीख पर उपस्थित होकर वह अधिकारियों से संपर्क किया तो उनका कहना है कि उन्होंने उक्त केस को हमने धारा 8 में ले लिया हैं और उसके बाद उनके द्वारा कोई समारक नहीं किया गया हैं।
ल्ल इसके अतिरिक्त बिल्डर द्वारा कई व्यक्तियों के साथ यह अनुबद्ध किया कि जब तक बिल्डिंग का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया जाता है। 7000 प्रतिमाह का किराये का भुगतान किया जाना है परन्तु अभी तक कोई भुगतान नहीं किया गया है। इसके अतिरिक्त दिनांक 24-11-2023 को बिल्डर द्वारा बिल्डिंग का कार्य तीन माह में पूरा किया जाएगा, ऐसा शपथ पत्र दिया गया परन्तु अभी तक निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया है। हमारे द्वारा जब बिल्डर से उसके दलालों से संपर्क करने की कोशिश करते हैं जिनका संपर्क सूत्र निम्नस्तर हैं। कैलाश शर्मा, राकेश राठौर, हिमांशु पाटीदार, शब्बीर खान, राईस पठान, संजय सोनी, अर्जुन सोनी इसके अतिरिक्त भी अन्य दलाल हैं जो इस अपराध में लिप्त हैं जिसकी जानकारी हमारे द्वारा आगे उपलब्ध करवाई जाएगी।

ल्ल जब भी हम संपर्क करने का प्रयास किया जाता हैं तो इन दलालों द्वारा हमसे गाली गलोच की जाती है और इसके अतिरिक्त कुछ लोगों को जान से मरने की धमकी दी जाती है और एक व्यक्ति आकाश वर्मा एवं इनकी पत्नी के साथ राकेश राठौर द्वारा मारपीट की गई जिसकी रिपोर्ट द्वारिकापूरी थाने में रिपोर्ट भी करवाई गई है लेकिन पुलिस द्वारा कोई ठोस करवाई नहीं की गई हैं एवं उनके द्वारा यह कहा जाता है कि हम पुलिस से नहीं डरते हैं एवं एक दो केस ज्यादा लड़ लेंगे हम वैसे भी वकील को फीस तो देते ही है। इस पत्र के माध्यम से हम लगभग 84 परिवार आपसे विनती करते हैं कि एक से अधिक रजिस्ट्री वाले मामले को आपके हस्तक्षेप से उचित तारीखे से सुलझाये एवं बिल्डिंग का कार्य तुरंत आपकी निगरानी में पूर्ण करवाए।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment