लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: रिटायर्ड आबकारी अधिकारी के ठिकानों पर छापा, 75 लाख कैश और ढाई किलो सोना बरामद

लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: रिटायर्ड आबकारी अधिकारी के ठिकानों पर छापा, 75 लाख कैश और ढाई किलो सोना बरामद

इंदौर/ग्वालियर | 15 अक्टूबर 2025

मध्यप्रदेश लोकायुक्त पुलिस ने बुधवार को रिटायर्ड आबकारी अधिकारी धर्मेंद्र सिंह भदौरिया के 8 ठिकानों पर एक साथ छापे मारे। कार्रवाई इंदौर और ग्वालियर में की गई, जहां से अब तक 75 लाख रुपए नकद, 2.5 किलो सोना, 4 किलो चांदी के जेवर, विदेशी मुद्रा और लग्जरी गाड़ियां बरामद की गई हैं।

भदौरिया अगस्त 2025 में सेवानिवृत्त हुए थे। शुरुआती जांच में सामने आया है कि उनकी वैध आय करीब 2 करोड़ रुपए थी, जबकि उनके पास से 8 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति और निवेश के सबूत मिले हैं।


🔹 8 ठिकानों पर लोकायुक्त की टीम की सर्चिंग

लोकायुक्त डीएसपी सुनील तालान ने बताया कि कार्रवाई गोपनीय शिकायत के आधार पर की गई। टीम ने इंदौर के कैलाश कुंज, बिजनेस स्काई पार्क सहित सात ठिकानों और ग्वालियर के इंद्रमणि नगर स्थित घर पर छापे मारे।


🔹 कार्रवाई में अब तक बरामद संपत्ति

  • 75 लाख रुपए नकद

  • 1.5 किलो सोने का बार, 1 किलो सोने के गहने

  • 4 किलो चांदी के जेवरात

  • 5 हजार यूरो की विदेशी मुद्रा (लगभग ₹4.5 लाख मूल्य)

  • इंदौर में दो फ्लैट और एक निर्माणाधीन बंगला

  • यूपी के इटावा और मध्यप्रदेश में कई बीघा जमीनें

  • लग्जरी गाड़ियां और महंगी टू-व्हीलर

  • रिवॉल्वर और महंगे परफ्यूम


🔹 फिल्मों में इन्वेस्टमेंट के भी सबूत

जांच में खुलासा हुआ है कि भदौरिया के बेटे सूर्यांश भदौरिया ने फिल्मों में निवेश किया और एक प्रोडक्शन कंपनी भी चलाई।
उनकी बेटी अपूर्वा भदौरिया का भी फिल्म निवेश से जुड़ा लिंक सामने आया है।


🔹 2020 में हो चुके थे निलंबित

लोकायुक्त रिकॉर्ड के अनुसार, धर्मेंद्र भदौरिया को वर्ष 2020 में शराब ठेकों की नीलामी में लापरवाही के कारण सस्पेंड किया गया था।
रिटायरमेंट से पहले तक उन पर भ्रष्टाचार और अनुशासनहीनता के कई आरोप लगे थे।


लोकायुक्त की टीम ने कहा है कि कार्रवाई जारी है, और भदौरिया के बैंक अकाउंट, लॉकर और प्रॉपर्टी दस्तावेजों की जांच की जा रही है।
टीम को आशंका है कि छिपाई गई संपत्ति का आंकड़ा 10 करोड़ रुपए से अधिक तक पहुंच सकता है।


📸 छापे के दौरान लोकायुक्त टीम को भदौरिया के घर से लग्जरी गाड़ियां, विदेशी मुद्रा और सोने के गहने मिले।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment