ब्रह्मास्त्र इंदौर
धार जिले के सरदारपुर तहसील के लाबरिया आदिम जाति सेवा सहकारी समिति प्रबंधक के घर, फार्म हाउस व गोदाम पर बुधवार सुबह लोकायुक्त ने एक साथ छापा मारा।
10 घंटे से अधिक समय चली कार्रवाई में मारू की आयु से 291 % अधिक संपत्ति मिली है। 41 साल की नौकरी में उन्हें वेतन के रूप में 1.20 करोड़ रु. मिले जबकि टीम को जांच में 4.69 करोड़ 88 हजार 77 रुपए की चल अचल संपत्ति व नकद राशि मिली है।
लोकायुक्त टीम ने मारू के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लोकायुक्त एसपी राजेश सहाय ने बताया प्रबंधक मारू के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत हुई थी, जो जांच में सही पाई गई। इसके बाद डीएसपी सुनील तालान व टीआई आशुतोष मिठास की टीम ने बुधवार सुबह मारू के सभी ठिकानों पर एक साथ छापा मारा।
टीम ने 2.4 लाख 115 रु. नकद, 15 लाख रु. के सोने के आभूषण, एक किलो चांदी जब्त की है। डीएसपी तालान ने बताया लाबरिया में मारू का 14 बाय 120 फीट पर दो मंजिला मकान बना हुआ है जिसकी अनुमानित कीमत 82 लाख 86 हजार रु. आंकी गई है।
फार्म हाउस पर 1.5 करोड़ का निर्माण, बनाई जा रही है डेयरी- दूसरी टीम ने फार्म हाउस पर छापा मारा। यहां 2 बीघा जमीन पर 50 बाय 30 का दो मंजिला फार्म हाउस व 30 बाय 150 फीट पर आरसीसी का पक्का गोडाउन मिला। जहां डेयरी निर्माण किया जा रहा था। सरकारी गाइडलाइन से इसकी कीमत लगभग 1 करोड़ 5 लाख रुपए बताई जा रही है। यहां 500 क्विंटल सोयाबीन सहित अन्य सामग्री मिली। वहीं तीसरी टीम ने गोडाउन और तलघर पर छापा मारा।
