लोकसभा में आज प्रदूषण पर चर्चा, प्रियंका गांधी शुरूआत करेंगी

ब्रह्मास्त्र नई दिल्ली

लोकसभा में गुरुवार को प्रदूषण पर भी चर्चा होगी। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा चर्चा शुरू कर सकती हैं। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव शाम 5 बजे इस चर्चा का जवाब देंगे। उधर, बुधवार को लोकसभा की कार्रवाई आधी रात के बाद भी जारी रही। नए ग्रामीण रोजगार बिल पर चर्चा पूरी हो गई। यह 20 साल पुराने एमजीएनआरईजी एक्ट की जगह लेगा। करीब 14 घंटे तक चली बहस में 98 सदस्यों ने हिस्सा लिया। इसके बाद लोकसभा रात 1:35 बजे स्थगित हो गई। ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को बहस का जवाब देंगे। हालांकि विपक्ष ने मांग की कि प्रस्तावित कानून को स्थायी समिति के पास भेजा जाए। विपक्षी इंडिया गठबंधन की कई पार्टियां गुरुवार को संसद परिसर में महात्मा गांधी की मूर्ति के पास वीबी-जी-राम-जी बिल के खिलाफ प्रदर्शन करेंगी। जीरामजी बिल पर बहस के बीच उत्तराखंड से बीजेपी सांसद अजय भट्ट की ठिठौली का वीडियो वायरल हो गया है। इसमें वे कहते नजर आ रहे हैं कि लड़की की शादी नहीं हो रही हो, नौकरी नहीं लग रही हो, घर में कलेश हो, पति-पत्नी में नहीं बन रही हो, रिश्ता बिगड़ गया हो, या फिर अगर गाय दूध नहीं दे रही होतो आप जय राम जय राम जय जय राम बोलिए, काम हो जाएगा। कहां इंटेंशन गलत है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment