लॉस एंजिलिस में विमान के इंजन में आग लगी

वॉशिंगटन। अमेरिका के लॉस एंजिलिस में एक फ्लाइट के इंजन में टेक आॅफ के कुछ देर बाद ही आग लग गई। जिसके बाद फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। एविएशन ए2जेड की रिपोर्ट के मुताबिक, डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट डीएल446 लॉस एंजिलिस एयरपोर्ट से अटलांटा जा रही थी। तभी इसके बाएं इंजन में आग लग गई, जिसके बाद विमान को लैंडिंग के लिए वापस लौटना पड़ा। यह विमान बोइंग 767-400 था। घटना 18 जुलाई की है, अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें विमान के इंजन से आग की लपटें निकलती दिख रही हैं। हालांकि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल सका है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment