लापता युवक की क्षिप्रा नदी से मिली लाश

उज्जैन। किराये के मकान में रहने वाला युवक सोमवार-मंगलवार रात लापता हो गया था। जिसकी लाश क्षिप्रा नदी से मिलना सामने आया है। बुधवार सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद मामले की जांच शुरू की है। प्रथमदृष्टता मामला आत्महत्या का होना सामने आया है।
माधवनगर थाना क्षेत्र के बागपुरा में किराये का मकान लेकर निवास करने वाला राज पिता मुकेश चौरड़िया मूलरूप से खरसौदकलां का रहने वाला था। सोमवार रात 11.30 बजे अचानक बागपुरा से लापता हो गया। जब वापस नहीं लौटा तो उसके भाई संदीप ने मामले की सूचना माधवनगर थाने पहुंचकर दर्ज कराई। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया। पुलिस राज का पता लगा पाती उससे पहले मंगलवार देर शाम क्षिप्रा नदी से एक युवक की लाश मिली, जो टी-शर्ट और हॉफ पेंट पहने था। उसके पास से शिनाख्त का कोई दस्तावेज नहीं मिला। महाकाल थाना एएसआई बलराम जाट ने पहचान के लिये आसपास की थाना पुलिस से गुमशुदा लोगों की जानकारी मांगी। माधवनगर थाना पुलिस ने अपने यहां राजा नामक युवक की गुमशुदगी दर्ज होने की जानकारी दी। पुलिस ने परिजनों से संपर्क किया और पहचान के लिये बुलाया। भाई संदीप अस्पताल पहुंचा और भाई के रूप में शिनाख्त की। बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के दौरान सामने आया कि राज भाई के साथ बागपुरा में किराये के मकान में रहता था। वह आर्मी की तैयारी कर रहा था। एएसआई जाट के अनुसार मामला आत्महत्या का प्रतित हो रहा है। परिजनों के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू की जायेगी।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment