ब्रह्मास्त्र कीव
यूक्रेन की राजधानी कीव पर सोमवार तड़के रूस ने ड्रोन और मिसाइल से हमला किया। इसमें कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। अब तक 10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है।
यूक्रेनी इमरजेंसी सर्विस के अनुसार, हमला एक अपार्टमेंट बिल्डिंग पर हुआ जिससे उसकी पांच मंजिलों में से एक गिर गई। राहत और बचाव दल मलबे के नीचे फंसे लोगों को निकालने में जुटे हैं।
हमले में कीव के कई इलाकों में रिहायशी इमारतों, अस्पतालों और खेल केंद्रों को नुकसान हुआ है। सबसे ज्यादा तबाही शेवचेनकिवस्की जिले में हुई। इसके अलावा कीव से करीब 85 किलोमीटर दूर बिला त्सेरक्वा शहर में भी एक व्यक्ति की मौत हो गई और 8 लोग घायल हो गए।
