उज्जैन। नकली सोना गिरवी रख कारोबार के नाम पर 1.12 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को शनिवार दोपहर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से 4 दिनों की रिमांड पर पूछताछ के लिये लिया गया। आरोपी की पत्नी भी धोखाधड़ी में शामिल है। जिसे शनिवार शाम इंदौर से हिरासत में ले लिया गया।
जीवाजीगंज थाना पुलिस ने सैफी मोहल्ला में रहने वाले कुतुबुद्दीन आष्टा वाले के साथ नकली सोना गिरवी रख 1.12 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी होजेफा पिता मोहम्मद हुसैन गोलवाला और उसकी पत्नी तस्नीम निवासी हैदरी टाउनशिप बी बिल्डिंग राजेन्द्र नगर इंदौर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था। शुक्रवार को पुलिस ने होजेफा को गिरफ्तार कर लिया था। जिसे शनिवार को कोर्ट में पेश कर 4 दिनों की रिमांड पर लिया गया। पूछताछ के बाद उसकी पत्नी की जानकारी मिलने पुलिस की टीम उसे भी इंदौर से गिरफ्तार कर शनिवार शाम उज्जैन ले आई। होजेफा से पूछताछ में सामने आया कि सोना 3 माह के लिये गिरवी रखा था। लेकिन नकली होने का पता कुतुबुद्दीन को चल गया था। उससे सोना लेकर 7 चैक पत्नी तस्नीम और 4 चैक मृत महिला (समीना मुस्लिम बंगाली) के नाम के दिये थे और सोना वापस ले लिया था। चैक बाउंस हो गये थे। थाना प्रभारी विवेक कनोडिया ने बताया कि रिमांड अवधि में नकली सोना बरामद करने का प्रयास किया जायेगा। बोहरा दम्पति के खिलाफ धारा 318 (4),338,336 (3),340(2),3 (5) भारतीय न्याय संहिता में प्रकरण दर्ज किया गया है।
रिमांड पर नकली सोना गिरवी रख 1.12 करोड़ हड़पने वाला -इंदौर से पत्नी भी पकड़ाई, मृत महिला के दिये थे चैक
