नई दिल्ली। राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर के पुंछ पहुंच गए हैं। यहां वे पाकिस्तानी गोलाबारी में मारे गए लोगों के परिवारों से मिलेंगे। 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद यह राहुल का दूसरा दौरा है। इससे पहले वे 25 अप्रैल को श्रीनगर पहुंचे थे। यहां उन्होंने उट उमर अब्दुल्ला, एलजी मनोज सिन्हा और घायलों से मुलाकात की थी। पहलगाम की बायसरन घाटी में 22 अप्रैल की दोपहर आतंकवादियों ने पर्यटकों पर फायरिंग की थी। हमले में 26 टूरिस्ट मारे गए थे। 10 से ज्यादा घायल हुए थे।
