उज्जैन। रात में घर में घुसे युवक को दंपति ने बंधक बना लिया, उसके साथ मोगरी-डंडे से मारपीट की। रविवार सुबह जानकारी सामने आने पर गांव वाले युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर दंपति को हिरासत में लिया है।
मामला महिदपुररोड थाना क्षेत्र के ग्राम इल्यिाखेड़ी का सामने आया है। गांव के चौकीदार कालूराम मकवाना ने पुलिस को सूचना देकर बताया कि चंदर पिता खेमा पंवार के पुत्र विनोद ने रविवार सुबह 8 बजे कॉल कर बताया कि उनके घर में रात 12 बजे एक आदमी घुस गया था, जिसे पकड़कर रखा गया है। वह सरपंच के साथ चंदर के घर पहुंचा तो गांव का रहने वाला श्यामलाल पिता मोहनलाल भील घायल हालत में पड़ा था। उसे उपचार के लिये महिदपुर अस्पताल पहुंचा गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। मामला संगीन होने पर चौकीदार से मिली सूचना पर थाना प्रभारी रामसिंह भामोर टीम के साथ अस्पताल पहुंचे। मृतक का पोस्टमार्टम कराया। इस दौरान सामने आया कि श्यामलाल की पीट-पीटकर हत्या की गई है। पुलिस ने मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज किया और जांच शुरू की और घटनास्थल इल्यिाखेड़ी पहुंचने के बाद शाम तक पूरे घटनाक्रम को सुलझा लिया। हत्या के मामले में चंदर और उसकी पत्नी कैलाश बाई गिरफ्तार किया गया है। दोनों ने श्यामलाल को बंधक बनाने के बाद मोगरी और डंडे से मारपीट करना स्वीकार कर लिया। एएसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया कि आरोपी दंपत्ति को सोमवार दोपहर कोर्ट में पेश किया जा सकता है। फिलहाल दोनों से पूछताछ जारी है।
घायल बोला था पता नहीं यहां कैसे आया
चौकीदार कालूराम और गांव के पटेल भगवानसिंह के अनुसार चंदर के घर पहुंचने पर श्यामलाल जीवित था उसके कपड़े फटे हुए थे और दर्द से चिल्ला रहा था। उससे पूछताछ करने पर वह सिर्फ इतना बोल पाया कि पता नहीं यहां कैसे आया, उसे चंदर और उसकी पत्नी ने मारा है। उसे अस्पताल पहुंचाया जाता वह बेहोश हो चुका था। सरपंच गोरधन, ग्राम सचिव रमेश, गोरधन, मदन सिंह उसे अस्पताल लेकर पहुंचे थे, लेकिन परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
वजह का पता लगा रही पुलिस
हत्या का मामला दर्ज करने और आरोपित दंपत्ति को हिरासत में लेने के बाद पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि पीट-पीटकर हत्या की वजह क्या रही है। अगर श्यामलाल घर में घुसा था तो उसका मकसद चोरी का तो नहीं था। अगर ऐसा था तो परिवार ने पुलिस को सूचना क्यों नहीं दी। पुलिस मृतक के परिजनों से भी जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है। आरोपितो से पूछताछ और बयानों के बाद ही वजह सामने आ पायेगी।
