रात 11.30 बजे तपोभूमि के पास युवक के साथ लूट -4 बदमाशों ने छीनी बुलेट और मोबाइल, फुटेज तलाश रही पुलिस

उज्जैन। इंदौररोड तपोभूमि के पास मंगलवार-बुधवार रात 11.30 बजे लूट की वारदात हो गई। 4 बदमाशों ने देवास के युवक से मारपीट की और बुलेट के साथ मोबाइल लूट कर भाग निकले। पुलिस कैमरों के फुटेज देख रही है। बदमाशों के भागने का रूट ट्रेस किया जा रहा है।
नानाखेड़ा थाना प्रभारी नरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि देर रात देवास के औद्योगिक थाना क्षेत्र स्थित इमली चौक का रहने वाला शक्ति पिता कल्याणसिंह पंवार 32 वर्ष थाने आया था। उसने बताया कि तपोभूमि के पास बुलेट रोककर मोबाइल पर आये कॉल को रिसिव कर बात कर रहा था। उसी दौरान एक बाइक से आये 4 बदमाशों ने उसके साथ थप्पड़ मुक्को से मारपीट शुरू कर दी। वह संभल पाता उससे पहले बदमाशों ने मोबाइल छीन लिया और बुलेट छुड़ा ली। चारोंं बदमाश बुलेट और मोबाइल लेकर भागे है। थाना प्रभारी के अनुसार मामले में शिकायत दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की गई है। वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे जा रहे है। बदमाशों द्वारा लूटे गये मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की जा रही है। चारों का सुराग तलाशने के लिये एक टीम गठित की गई है। जल्द पता लगाकर गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
दूध का व्यवसाय करता है युवक
एसआई अनिल ठाकुर ने बताया कि लूट की वारदात का शिकार हुआ शक्तिसिंह पंवार देवास में दूध का व्यवसाय करता है। मंगलवार रात 9.30 बजे देवास से हासामपुरा में रहने वाले रिश्तेदार के यहां जाने के लिये निकला था। रात 11.30 तपोभूमि के पास पहुंचा था, तभी मोबाइल की रिंग बजने पर बात करने रूक गया था। वारदात के बाद उसने लोगों की मदद से अपने परिजनों को कॉल किया। देवास और हासामपुरा से परिजन-रिश्तेदारो के आने पर देर रात थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
बैखोफ बदमाश, हुई थी चेन स्नेचिंग
तपोभूमि के पास हुई लूट की वारदात से पहले 5 जून की रात चेन स्नेचिंग की वारदात हुई थी। बैखोफ 2 बदमाशों ने पहले चरक अस्पताल के सामने से एक्टिवा चुराई उसके बाद नीलगंगा और महाकाल थाना क्षेत्र में 2 वृद्ध महिलाओं के गले से चेन झपट ली। बदमाश पूरी तरह से बैखोफ थे। एक्टिवा चोरी के साथ 2 चेन झपटने के बाद भी माधवनगर थाना क्षेत्र की राजस्व कालोनी में चेन स्नेचिंग का प्रयास करने पहुंच गये थे। 6 जून से पुलिस दोनों की तलाश में लगी है, लेकिन बुधवार शाम तक बदमाशों का पता नहीं चल पाया। सूत्रों का कहना है कि चेन स्नेचिंग की वारदात करने वाले दोनों बदमाशों के 2 साथियों के ओर होने की जानकारी सामने आई है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment