रात में प्रेमी के घर पहुंची, दोनों ने खाया जहरीला पदार्थ -हालत बिगड़ने पर बुलाई एम्बुलेंस, प्रेमिका की मौत

उज्जैन। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रही युवती शुक्रवार-शनिवार रात प्रेमी के घर पहुंची। दोनों ने 3 बजे के लगभग जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर प्रेमी ने एम्बुलेंस का कॉल किया। तड़के दोनों को चरक अस्पताल लाया गया। जहां युवती की मौत हो गई। प्रेमी का उपचार चल रहा है। लेकिन वह कुछ भी बोलने से बच रहा था। पुलिस ने मामला जांच में लिया है। घटनास्थल का मकान सील कर दिया गया है।
नागझिरी थाना प्रभारी कमल निगवाल ने बताया कि देवासरोड कल्पतरू कालोनी में रहने वाले राम पिता सुभाष पटेल और हेमलता पति राहुल राजपूत को एम्बलेंस चरक अस्पताल लेकर पहुंची थी। दोनों ने जहरीला पदार्थ खाया था। हेमलता की मौत होने पर अस्पताल स्टॉफ ने पुलिस को सूचना दी। जांच शुरू करने पर सामने आया कि हेमलता इंदिरानगर नागझिरी की रहने वाली है। वह प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रही थी। राम पटेल मूलरूप से देवास का रहने वाला है, लेकिन कुछ साल पहले उसने कल्पतरू में मकान बना लिया था। वह प्रायवेट जॉब करता है। दोनों के बीच 4 साल से एक-दूसरे को जानते थे और प्रेम-प्रसंग चला आ रहा था। हेमलता की मौत होने पर मामले में मर्ग कायम किया और पोस्टमार्टम कराया गया है। राम पटेल के बयान दर्ज करने का प्रयास किया गया, लेकिन वह कुछ बता पाने की स्थिति में नहीं था, उसकी हालत खतरे से बाहर होना बताई गई है। थाना प्रभारी के अनुसार राम पटेल और हेमलता ने जिस मकान में जहरीला पदार्थ खाया था, उस मकान को सील कर दिया गया है। जांच और परिजनों के बयान दर्ज होने पर मामला की हकीकत सामने आ पायेगी।
हेमलता का सालभर पहले हुआ था विवाह
जहरीला पदार्थ खाने से हुई हेमलता की मौत के बाद एसआई पूजा सोलंकी ने पोस्टमार्टम कराया। हेमलता के परिजन अस्पताल पहुंच गये थे। उनका कहना था कि हेमलता उनके साथ ही रहती थी। सालभर पहले उसका विवाह हो चुका था, लेकिन वह ससुराल में नहीं रहती थी। परिजनों ने राम पटेल से प्रेम-प्रसंग की बात से भी इंकार कर दिया। उनका कहना था कि हेमलता रात डेढ़ बजे घर में दिखाई नहीं दी तो उसकी तलाश करने निकले थे। सुबह-सुबह पता चला कि चरक अस्पताल में है। एसआई सोलंकी के अनुसार राम पटेल भी विवाहित होना सामने आया है। उसका परिवार देवास के इंडस्ट्रीज एरिया के ग्राम मकोडिया में रहता है। उन्हे भी सूचना दी गई है। पोस्टमार्टम के बाद हेमलता का शव उसके परिजन अंतिम संस्कार के लिये लेकर गये है।
जहरीला पदार्थ खिलाया या खाया
हेमलता के परिजन दोनों के जहरीला पदार्थ खाने के संबंध में कुछ स्पष्ट नहीं बता पा रहे थे, लेकिन उन्होने आशंका जताई कि हेमलता को जहरीला पदार्थ खिलाया गया है। वह ऐसा कदम नहीं उठा सकती थी। इस संबंध में राम पटेल से मीडिया ने भी चर्चा करने का प्रयास किया लेकिन वह अपना मुंह छुपाता रहा और अस्पताल में एक पलंग से दूसरे पर जाकर छुपने का प्रयास करता रहा। पुलिस के आने पर खुद को बेसुध होने का प्रयास करता दिखा। उसके कम मात्रा में जहरीला पदार्थ खाने की आशंका भी बनी हुई है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment