उज्जैन। महाश्वेतानगर में किराये का मकान लेकर रहने वाले पियुष पिता देवकरण मालवीय 25 साल ने शनिवार को जहरीला पदार्थ खा लिया था। उसे उपचार के लिये चरक अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां रविवार तड़के उसकी मौत हो गई। आशीष जैन ने बताया कि पियुष उसके यहां काम करता था, पिता देवास में रहते है। मां ने दूसरी शादी कर ली थी। जिसके बाद से अकेला रहता था। पियुष के दोस्तों ने बताया कि कुछ समय से उसका एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसमें चलते वह परेशान रहने लगा था, संभवत: इसी के चलते उसने जहरीला पदार्थ खाया है। पुलिस के अनुसार मामले में मर्ग कायम किया गया है। जांच के बाद जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का कारण सामने आ पायेगा। ग्राम माधोपुरा खेड़ा खजूरिया राघवी में रहने वाला अजय पिता बाबूलाल सूर्यवंशी कुछ साल से देसाईनगर में किराये का मकान लेकर प्रायवेट जॉब कर रहा है। शुक्रवार-शनिवार रात उसने अपनी बाइक क्रमांक एमपी 13 झेड एन 0784 देसाईनगर घर के बाहर खड़ी की थी। सुबह बाइक गायब मिली। आसपास तलाश करने पर नहीं मिली तो माधवनगर थाने पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। आशंका जताई जा रही है कि बाइक चोरी को कंजर गिरोह के बदमाशों ने अंजाम दिया है। पूर्व में देसाईनगर, लक्ष्मीनगर, मक्सीरोड पर कंजरों द्वारा वाहन चोरी के मामले सामने आ चुके है।
रात में देसाईनगर से बदमाशों ने चुराई बाइक, युवक की हुई मौत
