ब्रह्मास्त्र शिलांग
इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी मर्डर केस की आरोपी उसकी पत्नी सोनम और कथित प्रेमी राज कुशवाह के बीच पुलिस शिकंजे में आने के बाद दरार आना शुरू हो गई है। दोनों एक-दूसरे को राजा की हत्या का मास्टरमाइंड बता रहे हैं।
मेघालय के ईस्टर्न रेंज के डीआईजी डेविस एनआर मारक ने कहा- दोनों में से कौन मास्टरमाइंड है? इसका खुलासा तब होगा, जब उनका आमना-सामना कराया जाएगा। अभी उनसे अलग-अलग पूछताछ कर रहे हैं।
11 जून को सोनम समेत पांचों आरोपियों को शिलॉन्ग में कोर्ट के सामने पेश किया गया। कोर्ट ने सोनम समेत सभी आरोपियों को 8 दिन की पुलिस रिमांड पर सौंपा है। पुलिस इनसे अलग-अलग कमरों में पूछताछ कर रही है। एक बार सभी के बयान दर्ज होंगे, तब इन्हें वेरिफाई करने के लिए आरोपियों का आमना-सामना कराया जाएगा।
सोनम और राजा समेत पांचों आरोपियों से मेघालय पुलिस टुकड़ों-टुकड़ों में पूछताछ कर चुकी है। ईस्टर्न रेंज के डीआईजी डेविस एनआर मारक ने बताया कि अब पांचों से आॅफिशियल पूछताछ होगी। इससे पहले जो पूछताछ हुई है, उसमें सभी ने हत्या में शामिल होने की बात कबूल की है। जहां तक मास्टरमाइंड की बात है तो सोनम ने बताया कि राज के कहने पर उसने पति राजा का मर्डर किया, जबकि राज का कहना है कि सोनम ने ही हत्या की पूरी प्लानिंग की थी।
शिलॉन्ग पुलिस के अधिकारियों ने ये कन्फर्म किया है कि सोनम के पास हनीमून के दौरान 4 मोबाइल फोन थे। इनमें से केवल एक मोबाइल ही बरामद हुआ है, बाकी तीन फोन सोनम ने ठिकाने लगा दिए हैं। डीआईजी मारक कहते हैं कि उऊफ एनालिसिस में एसआईटी को सोनम के पास अलग-अलग मोबाइल होने के पुख्ता सबूत मिले हैं।
