राजस्थान के बिजनेसमैन आज इंदौर में लेंगे मुनिदीक्षा

ब्रह्मास्त्र इंदौर

अहिल्या नगरी इंदौर आज एक ऐतिहासिक और आध्यात्मिक क्षण की साक्षी बनने जा रही है। श्री दिगंबर जैन समाज द्वारा आयोजित भव्य जैनेश्वरी दीक्षा महोत्सव में एक साथ कई दीक्षार्थियों का संयम जीवन में प्रवेश होगा।

आचार्य श्री 108 विनम्र सागरजी महाराज और अन्य अनेक मुनिश्री और आचार्यश्री के सान्निध्य में विजयनगर स्थित आईडीए ग्राउंड में यह आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उपस्थित रहेंगे। इंदौर के डेली कॉलेज में पढ़े बांसवाड़ा के कारोबारी अनिल मेहता अपने 58 साल के सांसारिक जीवन को त्यागकर परम पूज्य आचार्य श्री 108 विनम्र सागरजी महाराज से मुनि दीक्षा लेंगे। डेली कॉलेज इंदौर से पासआउट और क्रिश्चियन कॉलेज से हायर एजुकेशन कर चुके अनिल मेहता का पूरा परिवार उच्च शिक्षित है। उनके इस फैसले पर उनकी पत्नी सहित पूरे परिवार ने सहर्ष सहमति दी है। दीक्षा महोत्सव में इंदौर सहित प्रदेश के विभिन्न शहरों के अलावा राजस्थान सहित विभिन्न प्रांतों से लोग शामिल होंगे। मुनि दीक्षा लेने वाले और वैराग्य जीवन की ओर अग्रसर हो रहे अनिल मेहता से कहा- लग्जरी जीवन और सांसारिक मोह क्षणिक है, इसमें आनंद नहीं है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment