राजगढ़ दवा स्टोर अग्निकांड में भारी नुकसान टला

 

ब्यावरा-राजगढ़। स्वास्थ्य विभाग के जिला दवा स्टोर में हुई आगजनी की घटना के बाद रविवार को जांच समिति ने राहत भरी रिपोर्ट पेश की है। मुख्य चिकित्सा एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शोभा पटेल द्वारा गठित विशेषज्ञ समिति ने स्टोर का सूक्ष्म निरीक्षण किया। जिसमें यह स्पष्ट हुआ कि अस्पतालों में दवाइयों की सप्लाई पर इस घटना का कोई असर नहीं पड़ेगा।
जांच समिति ने किया मौका मुआयना
सिविल सर्जन डॉ. रजनीश शर्मा की अध्यक्षता में गठित इस समिति में डॉ. एलपी भकोरिया, डॉ. राजीव हरिओध, डॉ.अमित कोहली, डॉ.महेंद्रपाल सिंह सहित फार्मासिस्ट लोकेन्द्र शाक्यवार और दिनेश पारिक शामिल थे। टीम ने रविवार को स्टोर की एक-एक रैक और रिकॉर्ड की बारीकी से जांच की। जांच का सकारात्मक पहलू यह है कि अधिकांश स्टॉक सुरक्षित है। स्टोर में मौजूद कुल 186 रैकों में से केवल कुछ ही रैक का समान आग की चपेट में आया था। विभाग का वर्तमान रिकॉर्ड और महत्वपूर्ण दस्तावेज पूरी तरह सुरक्षित हैं, जिससे आॅडिट और वितरण में कोई समस्या नहीं आएगी। अधिकांश दवाइयां और चिकित्सा उपकरण भी सुरक्षित पाए गए हैं। आगजनी के बावजूद जिले की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में दवाइयों की सप्लाई की कोई बाधा नहीं आएगी। स्वास्थ विभाग प्रशासन ने अब प्राथमिकता के आधार पर स्टोर के प्रभावित हिस्से को दुरुस्त करने की योजना बनाई है। टीम की इस मुस्तैदी और सकारात्मक रिपोर्ट ने स्वास्थ्य विभाग और आम जनता की चिंता को कम कर दिया है। अब जल्द ही स्टोर को फिर से सुचारू रूप से संचालित करने की कार्यवाही शुरू की जाएगी।

 

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment