यूनिक आईडी से महाकाल पुलिस ने खोजा यात्री का बैग: कोटा से आए श्रद्धालु का सामान 1 घंटे में मिला

यूनिक आईडी से महाकाल पुलिस ने खोजा यात्री का बैग: कोटा से आए श्रद्धालु का सामान 1 घंटे में मिला

उज्जैन के महाकाल थाने की सतर्कता और तत्परता के कारण कोटा से आए श्रद्धालुओं का खोया हुआ सामान महज एक घंटे में मिल गया।

बुधवार शाम 6 बजे कोटा से आए 10 श्रद्धालु उज्जैन रेलवे स्टेशन से ई-रिक्शा लेकर महाकाल मंदिर पहुंचे। जल्दबाजी में वे अपने दो बैग रिक्शा में ही भूल गए। जब तक उन्हें एहसास हुआ, रिक्शा वहां से जा चुका था। यात्रियों ने पहले खुद खोजबीन की, लेकिन सफल न होने पर श्रद्धालु कपिल खत्री ने महाकाल थाने में शिकायत दर्ज कराई।

🚔 पुलिस की कार्रवाई

  • एएसआई चंद्रभान सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने तुरंत सीसीटीवी फुटेज खंगाले

  • यातायात पुलिस की मदद से रिक्शा का यूनिक आईडी ट्रेस किया गया

  • रिक्शा चालक को थाने बुलाया गया। उसे भी बैग छूटने की जानकारी नहीं थी।

  • बैग बरामद कर श्रद्धालुओं को सुरक्षित लौटा दिया गया।

🙏 श्रद्धालुओं की प्रतिक्रिया

सामान मिलने पर श्रद्धालुओं ने महाकाल थाना पुलिस का आभार व्यक्त किया और उनकी त्वरित कार्रवाई की प्रशंसा की।

➡️ यह घटना दिखाती है कि तकनीक और तत्पर पुलिसिंग मिलकर यात्रियों की सुरक्षा और विश्वास को मजबूत कर रहे हैं।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment