युवा किसान जागरूक नहीं हुए तो वे मजदूर बनकर रह जायेंगे- बोस

जगोटी। समीपस्थ ग्राम महूडीपुरा में श्मशान घाट पर पांच लाख रुपए की लागत से पेवर ब्लाक के भूमिपूजन कार्यक्रम में आए विधायक दिनेश जैन बोस ने गांव में नुक्कड़ सभा में उपस्थित युवाओं व किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार की गलत नीतियों व बड़े औद्योगिक घरानों को फायदा पहुंचाने को लेकर आने वाले समय में कृषकों की कृषि भूमि औधौगिक घरानों के पास होगी व किसान मजदूर होकर रह जाएगा, प्रदेश में जिस रफ्तार से कृषि भूमि की खरीद बिक्री हो रही है इसमें अधिकांश जगहों पर काले धन का उपयोग किया गया है, ऐसे में किसानों को बेटों को चाहिए कि वे जागरूक होकर इस विषम परिस्थितियों का सामना कर अपनी खेती को सुरक्षित रखें। महिदपुर ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कैलाश बगाना, जिला कांग्रेस सेवादल ग्रामीण अध्यक्ष डा चैनसिंह चौधरी,कांग्रेस नेता अनंत शर्मा, मुकेश शर्मा पिप्लया हर्जी, व ब्लाक युवा कांग्रेस अध्यक्ष अर्जुन शर्मा ने किसानों की गंभीर स्थिति व समस्याओं को लेकर सड़क से लेकर विधानसभा में संघर्ष करने के लिए विधायक दिनेश जैन बोस को धन्यवाद ज्ञापित किया। अतिथियों का पुष्पहारों व साफा पहनाकर स्वागत सरपंच प्रतिनिधि सीताराम शर्मा, टीकमसिंह राजपूत, ईश्वर लाल शर्मा, रजनीश तिवारी, महिदपुर विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह डोडिया, भंवर सिंह राजपूत, अमृतलाल पटेल, रामचंद्र मालवीय, महेश पांचाल, कुंदन शर्मा व ग्रामीणों ने किया। संचालन पंचायत सचिव बाबूलाल परमार व आभार रोजगार सहायक कोमलसिंह आंजना ने व्यक्त किया

Share:

संबंधित समाचार