उज्जैन। थैली में गांजा छुपाकर ठिकाने लगाने की फिराक में निकले युवक की खबर मिलते ही पुलिस ने उसकी घेराबंदी की। युवक ने पुलिस को देख भागने का प्रयास किया। उसे पीछा कर पकड़ा गया। थैली जप्त की गई तो उसमें रखा 1 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद हो गया। युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज कर जेल भेजा गया है।
महाकाल थाना प्रभारी गगन बादल ने बताया कि भूखी माता मंदिर मार्ग पर एक युवक के पास थैली में गांजा रखा होने और किसी को इंतजार करने की सूचना मिलने पर एसआई जितेन्द्र झाला और टीम को रवाना किया। सूचना के बताये स्थान पर पहुंचने पर एक युवक गैस गोडाउन के पास खड़ा दिखाई दिया। उसे टीम ने पकड़ने का प्रयास किया तो उसने दौड़ लगा दी। टीम ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। थैली जप्त की गई, जिसमें गांजा भरा होना सामने आया। युवक को थाने लाया गया। पूछताछ करने पर बेगमबाग पक्की कालोनी का रहने वाला मोहसीन पिता शाबीर शाह 21 वर्ष होना सामने आया। एसआई झाला ने बताया कि मामले में एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया है। जप्त गांजा 15 हजार कीमत था। आरोपित युवक का कहना था कि उसे गांजा एक व्यक्ति ने उपलब्ध कराया था। जिसे चेहरे से पहचानता है। पुलिस ने उसका पता लगाने की कोशिश की, लेकिन कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया। रविवार दोपहर आरोपित को कोर्ट में पेश किया गया था। जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।
