उज्जैन। महिन्द्रा शोरूम पर गुरूवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। हाईटेंशन लाइन से सीढ़ी टकराने पर हुए ब्लास्ट के बाद 3 युवक बुरी तरह झुलस गये। 2 की हालत गंभीर होने पर इंदौर रैफर किया गया। एक का उपचार चरक अस्पताल में चल रहा है। जिसके बयान दर्ज किये गये है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
चिमनगंज थाना क्षेत्र के आगररोड पर फोर व्हीलर गाड़ियों का महेन्द्रा शोरूम बना हुआ है। दोपहर में हाईटेंशन लाइन से सीढ़ी टकराने पर ब्लास्ट हुआ, जोरदार धमाके की आवाज आई और 3 युवक बुरी तरह से झुलस गये। घटनाक्रम की खबर मिलने पर पुलिस महिन्द्रा शोरूम पहुंची। 2 घायलों को आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज और एक को चरक अस्पताल भेजा गया था। थाना प्रभारी गजेन्द्र पचौरिया ने बताया कि घायलों में अजय पिता सूरजप्रकाश तिवारी 30 साल निवासी गीताजंलि डिस्प्ले बसई मुम्बई, प्रताप पिता तेजसिंह 35 वर्ष निवासी कमलापुरी खेड़ी सिहोर हाल मुकाम आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के पास और शुभम पिता दिलीप राठौर 24 साल निवासी राजीवनगर नीलगंगा सामने आये। प्रारंभिक जांच में पता चला कि तीनों इलेक्ट्रिशन का काम करते है। सुबह 11 बजे के लगभग तीनों महेन्द्रा शोरूम पर डिस्प्ले बोर्ड लगाने पहुंचे थे। काम में दौरान दोपहर में सीढी लेकर जा रहे थे, उसी दौरान समीप बिजली के खंबे से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से सीढी टकरा गई। जिसके बाद ब्लास्ट हुआ और धमाका होते ही तीनों करंट से बुरी तरह झुलस गये। थाना प्रभारी के अनुसार अजय और प्रतापसिंह 40 से 50 प्रतिशत झुलसे है। दोनों की हालत गंभीर होने पर इंदौर रैफर किया गया है। शुभम को चरक अस्पताल में भर्ती किया गया है। जिसके बयान दर्ज किये गये है। वहीं दोनों घायलों के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू की जायेगी। घटनाक्रम में अगर किसी की लापरवाही सामने आई तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जायेगा।
महिन्द्रा शोरूम पर हादसा, 3 युवक झुलसे हाईटेंशन लाइन से सीढ़ी टकराने पर हुआ ब्लास्ट
