शुजालपुर। जे.एन.एस.शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में युवा दिवस के अवसर पर आयोजित सेवा सप्ताह के दूसरे दिवस स्वामी विवेकानंद के जीवन, विचारों एवं राष्ट्रनिर्माण में उनके योगदान पर आधारित निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन को समझने की क्षमता विकसित करना तथा उनके राष्ट्र के प्रति योगदान पर सृजनात्मक और मौलिक लेखन को प्रोत्साहित करना रहा। इस प्रतियोगिता में एनएसएस, एनसीसी,रेड क्रॉस एवं विज्ञान संकाय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार शर्मा, रेड क्रॉस प्रभारी पूजा सांखला,संगीता सोनी,डॉ.संजय प्रजापति,उमेश पाण्डे,कमल भिलाला सहित महाविद्यालय के सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
महाविद्यालय में युवा दिवस के अवसर पर सेवा सप्ताह के दूसरे दिन निबंध प्रतियोगिता