महाराष्ट्र में फिलिस्तीन के समर्थन में 4 करोड़ का चंदा जुटाया, चार पर एफआईआर

ब्रह्मास्त्र बीड

महाराष्ट्र के बीड जिले में चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी से 4 करोड़ रुपए से ज्यादा इकट्ठा करने का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने दावा किया था कि यह पैसा इजराइल के साथ युद्ध के बीच फिलिस्तीन को सपोर्ट करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।
स्थानीय पुलिस और उसकी आतंकवाद विरोधी यूनिट को संदिग्ध टेरर फंडिंग के बारे में जानकारी मिली थी। माजलगांव के पातरुड गांव में तलाशी ली गई। यह पैसा एक ऐसे ट्रस्ट के बैंक अकाउंट में इकट्ठा किया गया था जो चैरिटी कमिश्नर के पास रजिस्टर्ड नहीं था। इससे फंड इकट्ठा करना अवैध हो जाता है। उन्होंने बताया कि माजलगांव ग्रामीण पुलिस ने चारों के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी का मामला दर्ज किया है, जिनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Share:

संबंधित समाचार