दैनिक अवंतिका उज्जैन।
महाकाल मंदिर प्रबंध समिति ने आम श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए परिसर में टेंट लगवाया ताकि गर्मी में धूप से बचा जा सके। लेकिन आसपास के दुकानदारों ने इसे पार्किंग ही बना डाला। यहां लोगों के दोपहिया वाहन खड़े करवाए जा रहे हैं।
समिति ने मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं को तेज धूप से बचाने के लिए गेट नंबर 13 के पास ये टेंट लगवाए हैं। साथ ही पैरों को गर्मी से बचाने के लिए कारपेट भी बिछवाया गया है। लेकिन हाल ही में देखने में आया कि यहां तो श्रद्धालु की जगह वाहन खड़े दिखने लगे हैं। आसपास के दुकानदारों ने यहां पर लोगों के दोपहिया वाहन खड़े कराने शुरू कर दिए ताकि वाहन गरम न हो। इसके दुकानदार पैसे तक वसूल रहे हैं।
समिति अधिकारी बोले – वाहन
नहीं हटाए तो कार्रवाई करेंगे
मंदिर समिति के अधिकारियों को जब इस बारे में बताया गया तो उन्होंने कहा कि यह बिल्कुल गलत बात है। श्रद्धालुओं को धूप से बचाव के लिए यहां टेंट लगवाए गए है। वाहन रखने के लिए नहीं। यदि दुकानदार लोगों के वाहन खड़े करवा रहे हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। समिति के उप प्रशासक एसएन सोनी ने कहा कि इसे लेकर समिति नोटिस जारी कर रही है। यदि इसके बावजूद भी कोई व्यक्ति यहां वाहन खड़े करवाता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
