महाकाल मंदिर में लागू होगा ड्रेस कोड:अब पुजारी-पुरोहित भी एक ड्रेस में नजर आएंगे, आईडी कार्ड भी रहेगा अनिवार्य

उज्जैन।

 

महाकालेश्वर मंदिर में अब कर्मचारियों के साथ-साथ पुजारी, पुरोहित और उनके प्रतिनिधि भी एक जैसी ड्रेस में नजर आएंगे। श्रद्धालुओं की सुविधा, अनुशासन और सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए महाकाल मंदिर प्रबंध समिति ने यह अहम फैसला लिया है।

मंदिर समिति के अनुसार, अब मंदिर परिसर में सेवा देने वाले सभी अधिकृत लोगों चाहे वे कर्मचारी हों, पुजारी, पुरोहित या उनके सहायक हो सभी के लिए ड्रेस कोड और आईडी कार्ड अनिवार्य किया जाएगा। ड्यूटी के दौरान सभी को अपना आईडी कार्ड पहनना जरूरी होगा।

पहले नहीं था कोई ड्रेस कोड

वर्तमान में महाकाल मंदिर समिति में 16 रजिस्टर्ड पुजारी, 22 पुरोहित और 45 प्रतिनिधि हैं। अब तक इनके लिए कोई तय ड्रेस कोड नहीं था, लेकिन नई व्यवस्था के तहत सभी एक निर्धारित पोशाक में नजर आएंगे। इससे यह साफ रहेगा कि मंदिर में कौन अधिकृत है और कौन नहीं।

अनधिकृत प्रवेश पर लगेगी रोक

मंदिर समिति के प्रशासक प्रथम कौशिक ने बताया कि जिस तरह सुरक्षा कर्मी और कर्मचारी ड्रेस कोड में रहते हैं, उसी तरह अब पुजारी-पुरोहित भी ड्रेस कोड में होंगे। उन्होंने कहा कि कई बार अनधिकृत लोग पुजारी बनकर मंदिर परिसर में प्रवेश कर जाते हैं, जिससे व्यवस्था और सुरक्षा प्रभावित होती है। इस नई व्यवस्था से ऐसी स्थिति पर रोक लगेगी और मंदिर की गरिमा बनी रहेगी।

मंदिर समिति का मानना है कि ड्रेस कोड और आईडी सिस्टम से व्यवस्था में सुधार होगा और श्रद्धालुओं को भी बेहतर सुविधा मिल सकेगी।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment