दैनिक अवन्तिका उज्जैन।
महाकाल मंदिर की व्यवस्था के संबंध में प्रशासक प्रथम कौशिक ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ बाहरी एवं आंतरिक क्षेत्र का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान प्रशासक श्री कौशिक द्वारा उज्जैन विकास प्राधिकरण व स्मार्ट सिटी उज्जैन के अधिकारियों व मन्दिर के कार्यरत एजेंसियों को मंदिर परिसर में चल रहे निर्माण कार्यो- विद्युत व्यवस्था, सफाई व्यवस्था व सुरक्षा आदि के सम्बंध में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश प्रदान किये गए। साथ ही मंदिर के बाहरी परिसर में हो रहे अतिक्रमण को हटाने के निर्देश प्रदान किये।
