महाकाल दर्शन करने आ रहा था बैतूल का परिवार आगे निकले में ट्रक से भिड़ी कार, एक की मौत 2 घायल

उज्जैन। देवासरोड पर बुधवार-गुरूवार रात 2 बजे गुजरात पासिंग कार आगे निकलने का प्रयास करते समय ट्रक से जा भिड़ी। हादसे में एक की मौत हो गई, 2 गंभीर घायल हो गये, अन्य को मामूली चोंट लगी है। घटनाक्रम के बाद सामने आया कि बैतूल का परिवार महाकाल दर्शन करने उज्जैन आ रहा था।
नरवर थाना प्रभारी बबलू मंडलोई ने बताया कि रात में 2 बजे लगभग दताना-मताना हवाई पट्टी के पास गुजरात पासिंग कार क्रमांक जीजे 05 जेएफ 21 52 की भिड़ंत ट्रक से होने की खबर मिलने पर पुलिस और एम्बुलेंस पहुंची थी। कार में 8 लोग सवार होना सामने आये। जिमसें 3 बच्चे शामिल थे। दुर्घटना में 3 लोगों को गंभीर चोंट लगी थी। सभी को तत्काल चरक अस्पताल पहुंचाया गया। जहां सामने आया कि गंभीर घायलों में शामिल यशवंत पिता गेंदाराव शिंदे 80 साल निवासी बैतूल की मौत हो चुकी है। दादाराव पिता गुलाब राव और रवि पिता तेजा राव गंभीर घायल है। अन्य को मामूली चोंट लगी है। यशवंत राव की मौत होने पर गुरूवार सुबह अस्पताल पुलिस चौकी ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया गया। परिवार शव अंतिम संस्कार के लिये बैतूल लेकर गये है। पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के पुत्र निलेश राव ने बताया कि कार में पिता यशवंतराव के साथ मां सुमनबाई, दामाद दादा राव, भांजा रवि राव और परिवार के 3 बच्चे सवार थे। सभी बुधवार दोपहर बैतूल से निकले थे, परिवार को महाकाल दर्शन करने आ रहा था। पिता पैरेलाइज के मरीज थे, उनकी इच्छा थी कि एक बार 12 ज्योर्तिलिंगों में विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल दर्शन महाकाल दर्शन हो जाये, लेकिन पिता मंदिर तक नहीं पहुंच पाये।
देवासरोड पर बढ़ने लगी दुर्घटना
उज्जैन से देवास के बीच का मार्ग बन चुका है, अब तेजगति से वाहन दौड़ते दिखाई दे रहे है। 17 जून को तड़के 4 बजे नरवर थाना क्षेत्र के सांवरिया परिसर के सामने कार क्रमांक एमएच 03 बीई 9951 अनियंत्रित होने के बाद डिवाइडर से टकरा गई थी। जिसमें सवार 4 लोग घायल हो गये थे। कार महाराष्ट्र से झालावाड़ जा रही थी। उससे पहले भी देवासरोड पर कई दुर्घटना होना सामने आ चुका है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment