ब्रह्मास्त्र भोपाल
मध्य प्रदेश से नक्सलवाद की कहानी अब इतिहास बन गई है। बालाघाट के जंगलों में अंतिम सक्रिय नक्सली दीपक उर्फ मंगल उइके के आत्मसमर्पण के साथ प्रदेश पूरी तरह नक्सल मुक्त घोषित हो गया है। मुख्यमंत्री डॉ। मोहन यादव ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए से इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनते हुए कहा कि लाल आतंक का अध्याय खत्म हुआ, यह सुरक्षा बलों की कड़ी मेहनत और सरकार की समर्पित रणनीति का परिणाम है। मुख्यमंत्री ने बालाघाट, मंडला और डिंडोरी के पुलिस अधिकारियों से चर्चा करते हुए नक्सल मुक्त अभियान में शामिल पुलिस बलों, अधिकारियों और शहीद जवानों को नमन किया। उन्होंने कहा कि पिछले 42 दिनों में 42 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। इनमें 7 करोड़ 75 लाख रुपये के इनामी नक्सली भी शामिल हैं।
