मक्सी-उज्जैन टोल के पास बदमाश ने फोड़े कार के कांच,हिरासत में आया युवक

उज्जैन। शादी में शामिल होने के बाद गुरुवार-शुक्रवार रात 1.30 बजे उज्जैन के देसाई नगर में रहने वाला प्रीतम सिंह चौहान अपने दो साथी हुकुमचंद परमार और दीपक मालवीय निवासी ग्राम करौंदिया के साथ कार में सवार होकर वापस लौट रहा था। मक्सी- उज्जैन टोल टैक्स के आगे कायथा थाना क्षेत्र के ग्राम मोलगा में रहने वाले बदमाश संतोष पिता बाबूलाल धनोतिया ने उन्हें रोक लिया। बदमाश ने पहले शराब पीने के लिए रुपए मांगे। प्रीतम सिंह ने मना किया तो बदमाश ने लोहे की टामी से कार के कांच और हेडलाइट फोड़ दी। बदमाश द्वारा अचानक की गई तोड़फोड़ के बाद प्रीतम सिंह और उसके साथी गेट खोलकर बाहर आए तो बदमाश ने उन पर भी हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला, अपने साथ हुई घटना की जानकारी प्रीतम और उसके साथियों ने परिचितों को दी। वह मौके पर पहुंचे और तीनों घायलों को कायथा थाने लेकर आए। जहां उन्होंने घटनाक्रम बताया। पुलिस ने मामले में घायलो की ओर से नारायण सोलंकी की शिकायत पर हमला करने और तोड़फोड़ करने वाले संतोष के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू की।
अवैध शराब के कारोबार में शामिल युवक को बिरलाग्राम थाना पुलिस ने उसके घर के समीप सी ब्लॉक टापरी से हिरासत में लिया। उसके पास से देशी शराब के 83 क्वार्टर बरामद किए गए। प्रधान आरक्षक गोपाल चावला ने बताया कि हिरासत में आया युवक विजय पिता भगवान सिंह है। अवैध शराब मिलने पर उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम का प्रकरण दर्ज किया गया है। बरामद हुई शराब की कीमत 7850 रुपए होना सामने आई है। विजय के खिलाफ पूर्व में भी चार मामले अवैध शराब के दर्ज हैं दो मामलों में वह मारपीट का आरोपी भी रहा है। वह घर के पास ही अवैध शराब बेचने का काम करता है। पूछताछ में वह आसपास के क्षेत्र से ही कम दाम में शराब लेकर आना बताता है लेकिन शराब किससे लाता है यह कबूल नहीं करता है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment