मंदिर में अवैध वसूली करने वालों को जेल भेजा: शीघ्र दर्शन के नाम पर श्रद्धालुओं से कर रहे थे ठगी

उज्जैन।उज्जैन के कालभैरव मंदिर परिसर से भी महाकाल मंदिर जैसा रैकेट पकड़ाया है। यहां से 9 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये श्रद्धालुओं से शीघ्र दर्शन के नाम पर अवैध वसूली कर रहे थे।दरअसल, थाना भैरवगढ़ पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि मंदिर में कुछ व्यक्ति पैसे लेकर शीघ्र दर्शन करा रहे हैं। जिससे मंदिर परिसर की व्यवस्था प्रभावित हो रही थी। इसके बाद कालभैरव मंदिर प्रशासन और भैरवगढ़ थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की। जिसमें 9 लोग श्रद्धालुओं को जबरदस्ती फूल-प्रसादी खरीदने और रुपए देने के बदले शीघ्र दर्शन कराने का दावा करते मिले। इन्हें गिरफ्तार कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया। जहां से सभी को जेल भेज दिया है।

इन आरोपियों को जेल भेजा-दीपक पिता बाबूलाल वर्मा, 40 वर्ष, निवासी पुराना उन्हेल चौराहा, भैरवगढ़, उज्जैन।लखन पिता मोहनलाल भवूतिया, 19 वर्ष, निवासी नागपुरा, उज्जैन।कुंदन पिता कैलाश चौधरी, 19 वर्ष, निवासी मौजमखेड़ी, उज्जैन।लखन पिता वंशीलाल मालवीय, 30 वर्ष, निवासी मौजमखेड़ी, उज्जैन।हर्ष उर्फ भोला पिता राजा भाटी, 26 वर्ष, निवासी महेंद्र मार्ग, भैरवगढ़, उज्जैन।मुकेश पिता हीरालाल चौधरी, 44 वर्ष, निवासी मकान नंबर 41, भैरवगढ़, उज्जैन।विनय पिता विजय पटेल, 24 वर्ष, निवासी मौजमखेड़ी, उज्जैन।विकास पिता मुकेश चौधरी, 22 वर्ष, निवासी मौजमखेड़ी, उज्जैन।गगन पिता योगेश खारोल, 20 वर्ष, निवासी कब्रिस्तान के सामने, नीलगंगा, उज्जैन। को जेल भेज दिया है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment