मंगेतर की मौत के 1.5 साल बाद मां बनी इजराइली-महिला

तेल अवीव। इजराइल में एक महिला ने अपने पार्टनर की मौत के 1.5 साल बाद उसके बच्चे को जन्म दिया। इसके लिए उसने पोस्टमॉर्टम स्पर्म रिट्रीवल तकनीक की मदद ली है। 35 साल की डॉ. हदास लेवी ने 11 जून 2025 को एक बेटे को जन्म दिया। उनके पार्टनर और बच्चे के पिता कैप्टन नेतनेल सिल्बर्ग की 18 दिसंबर 2023 को गाजा में मौत हो गई थी। लेवी ने बताया कि जब उन्हें अपने मंगेतर की मौत की खबर मिली, तो उनका पहला ख्याल ये था ये सच नहीं हो सकता और दूसरा था कि मैं उसका बच्चा चाहती हूं। लेवी का कहना है कि अब मैं सुबह उठकर खुशी महसूस कर सकती हूं। यह बच्चा दुश्मन को जवाब है, मैंने अपने परिवार की शाखा को टूटने नहीं दिया।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment