मंगल कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का शुभारम्भ

कानड़। नगर में शिवपहाड़ी रोड़ पर राठौर परिवार द्वारा आयोजित सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ रविवार को भव्य मंगल कलश यात्रा निकाल कर किया गया। कलश यात्रा बिजासन माता मंदिर से सुबह 10:00 बजे शुरू हुई जोकि माताजी मंदिर से पीपल चौक झंडा चौक,दयानंद मार्ग, पुराना बस स्टैंड से सारंगपुर रोड होते हुए शिव पहाड़ी रोड कथा स्थल पर पहुंची जहां प्रसाद वितरण के बाद कलश यात्रा का समापन किया गया। बैंड बाजे के साथ निकली कलश यात्रा का नगर वासियों द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत कर श्रीमद् भागवत महापुराण की पूजा की गई। साथ ही कलश यात्रा के साथ सु सज्जित बग्गी में बैठे कथा वाचक पंडित सुनील उपाध्याय का भी नगर वासियों ने पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया। श्रीमद् भागवत कथा महापुराण के प्रथम दिन कथा सरस पंडित सुनील उपाध्याय द्वारा श्रीमद् भागवत कथा के महत्तम को बताते हुए कहा गया कि सत्य की राह पर चलने वाला व्यक्ति ही असल में परमात्मा को प्राप्त करता है। सत्य ही शिव है शिव ही सुंदर है, किसी भी व्यक्ति की सुंदरता उसके स्वरूप से नहीं वरन उसके सत्य मार्ग पर चलने से ही सुंदरता प्राप्त होती है। मनुष्य का स्वरूप उम्र के साथ-साथ बदलता रहता है लेकिन जो परम सत्य है परमात्मा उसका स्वरूप युगो युगो से एक ही है इसका मतलब है परमात्मा ही सत्य है और सत्य मार्ग पर चलने वाला ही परमात्मा को प्राप्त करता है। इस लिए अपने नेत्रों को श्री ठाकुर जी के चरणों के दर्शन में लगाओ और नेत्र और जीवन को धन्य बनाओं ।जैसी बातें व्यासपीठ से पंडित सुनील उपाध्याय ने श्रोताओं से कही। साथ ही अपने सुमधुर भजनों भजनों की प्रस्तुति से कथा वाचक ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध होकर झूमने पर मजबूर कर दिया।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment