उज्जैन। सोमवार को शहर में जलप्रदाय के उपरांत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग नगर निगम 24 घंटे का ब्लाक लेगा। इस दौरान विभाग के अधिकारी युद्घस्तर पर काम करते हुए फ्रीगंज ओव्हरब्रिज से गुजरी 400 एमएम की राईजिंग मेन लाईन को यहां से शिफ्ट करेंगे। सभी टंकियों, प्लांट, पंप पर भी रूटीन संधारण के कामों को अंजाम दिया जाएगा।
सोमवार को शहर में पूर्वान्ह 10 बजे तक सभी क्षेत्रों में जल प्रदाय के उपरांत पीएचई विभाग मेघा ब्लाक लेने वाला है। इसके लिए पूर्व नियोजित तैयारी विभाग की और से कर ली गई है। शहर के सभी झोन में स्थित टंकियों के जहां जहां वाल्व लिकेज हैं उनकी तब्दीली, स्पेंडल राड आदि बदलने के कामों के साथ ही पंप हाउस के पंप एवं प्लांट पर वाल्व को बदलने के लिए पूर्व नियोजित तैयारी की गई है।
सबसे अहम राईजिंग मेन लाईन का काम-
पीएचई के प्रभारी कार्यपालन यंत्री शिवम दूबे के अनुसार मेघा ब्लाक के तहत सबसे अहम काम फ्रीगंज ओव्हरब्रिज से लगी हमारी राईजिंग मेन लाईन हैं। यहां पर फ्रीगंज से आने वाली एवं आगर रोड से आने वाली लाईन का जंक्शन भी है। इस लाईन को तब्दील किया जाना है। अमूमन हमें प्रतिदिन जल प्रदाय के उपरांत दुसरे दिन के जलप्रदाय के लिए टंकियों को भरने की तैयारी करना होती है। टंकियां अगर पूरी क्षमता से नहीं भरे तो कम दबाव से जल प्रदाय होता है। ऐसे में हमें पर्याप्त समय चाहिए होता है। सोमवार के मेगा ब्लाक से हमें करीब 20 घंटे का समय मिलेगा जिसमें हम रूटीन के संधारण कार्य एवं बडा काम को अंजाम देंगे। इस दौरान गऊघाट,अंबोदिया,साहेबखेडी, उंडासा पंप एवं प्लांटों पर भी मेंटेनेंस के काम अंजाम दिए जाएंगे। टंकियों से संबंधित कामों को भी किया जाएगा।
बुधवार को जलप्रदाय-
श्री दुबे के अनुसार सोमवार के मेगा ब्लाक के कारण टंकियों को भरपाना मुश्किल रहेगा। ऐसे में मंगलवार को शहर में जलप्रदाय नहीं हो सकेगा। मंगलवार को सुबह से ही टंकियों को भरने का काम शुरू होगा और बुधवार को पूरी क्षमता से टंकियों को भरकर पर्याप्त दबाव के साथ जल प्रदाय किया जाएगा।
