भोपाल में दर्दनाक हादसा: कार तीन बार पलटी, 11वीं के छात्र की मौत; 5 दोस्त घायल, एक की हालत नाजुक

भोपाल में दर्दनाक हादसा: कार तीन बार पलटी, 11वीं के छात्र की मौत; 5 दोस्त घायल, एक की हालत नाजुक

भोपाल | 15 अक्टूबर 2025, शुक्रवार

भोपाल के कोलार क्षेत्र में शुक्रवार सुबह तेज़ रफ्तार कार के अनियंत्रित होकर पलटने से बड़ा हादसा हो गया। सड़क पर अचानक आए कुत्ते को बचाने के प्रयास में कार तीन बार पलटी और दूसरी गाड़ी से जा भिड़ी। हादसे में 11वीं कक्षा के छात्र आदित्यवीर चौधरी (16) की मौत हो गई, जबकि उसके पांच दोस्त घायल हो गए। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।


सुबह चाय-नाश्ता करने निकले थे दोस्त

पुलिस के अनुसार मृतक आदि (आदित्यवीर चौधरी) कोलार के दानिश कुंज क्षेत्र में रहता था और एक निजी स्कूल में 11वीं में पढ़ाई करता था। आदि रोज सुबह बैडमिंटन खेलने जाया करता था। शुक्रवार को खेल के बाद वह अपने दोस्तों निर्माण जाट, अब्दुल्ला, श्रीयांश, युवराज और विश्वरोद के साथ चाय-नाश्ता करने कार से निकला था।

वापसी के दौरान डीमार्ट के पास तेज़ रफ्तार होंडा सिटी कार (MP 02 CR 8070) अचानक अनियंत्रित हो गई। बताया जा रहा है कि सड़क पर आए एक कुत्ते को बचाने के प्रयास में चालक ने स्टीयरिंग मोड़ दिया और कार बेकाबू होकर तीन बार पलटी खा गई। हादसे के बाद कार दूसरी दिशा से आ रही एक ब्लैक कार से जा टकराई।


हादसे में छात्र की मौके पर मौत, घायल अस्पताल में

टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह पिचक गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से सभी को बाहर निकाला और घायलों को बंसल अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस के अनुसार हादसे में आदित्यवीर की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य पांच दोस्त घायल हैं, जिनमें एक की हालत नाजुक बनी हुई है। दूसरी कार में सवार एक बुजुर्ग भी घायल हुआ है।


परिवार में मचा कोहराम, दीपावली पर जाना था जबलपुर

आदि अपने परिवार का इकलौता बेटा था। उसकी छोटी एक बहन है। पिता मुंबई की एक प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनी में डायरेक्टर हैं और मां गृहिणी हैं। परिवार दीपावली मनाने के लिए आज ही जबलपुर जाने की तैयारी में था। बेटे की मौत की खबर मिलते ही परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

मां गांधी मेडिकल कॉलेज की मर्चुरी पहुंचीं तो बेटे का शव देखकर बेसुध हो गईं। बार-बार यही कहती रहीं — “भगवान, मेरा बेटा मुझे लौटा दो…”


पुलिस जांच जारी, CCTV फुटेज खंगाले जा रहे

कोलार थाना पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है, ताकि हादसे का सटीक कारण पता चल सके।


भोपाल पुलिस की अपील

भोपाल पुलिस ने युवाओं से अपील की है कि वाहन चलाते समय रफ्तार पर नियंत्रण रखें, सीट बेल्ट का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें, और सड़क पर किसी भी अचानक परिस्थिति में संयमित प्रतिक्रिया दें।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment