भोपाल कोलार रोड पर पेड़ कटाई पर NGT की आपत्ति

भोपाल कोलार रोड पर पेड़ कटाई पर NGT की आपत्ति

भोपाल में कोलार सिक्सलेन (14.2 किमी, लागत ₹305 करोड़) के निर्माण में 4105 पेड़ काटे जाने का मामला नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) तक पहुंचा है।

क्या है मामला?

  • याचिका में कहा गया कि हॉर्टिकल्चर असिस्टेंट कमिश्नर द्वारा दी गई अनुमति अवैध है।

  • नगर निगम ने सफाई दी – आदेश ट्री ऑफिसर ने दिया था, असिस्टेंट कमिश्नर ने केवल संप्रेषण किया।

  • PWD ने स्वीकार किया कि निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और पेड़ पहले ही कट चुके हैं

NGT की सख्ती

  • सभी विभागों से 2 हफ्ते में रिपोर्ट मांगी।

  • रिपोर्ट में यह शामिल होना चाहिए:

    • ट्री ऑफिसर की अनुमति की प्रति

    • प्रतिपूरक पौधारोपण के लिए जमा राशि

    • लगाए गए नए पौधों की संख्या

    • बचे हुए पेड़ों की संख्या

  • NGT ने पूछा – क्या 9 जनवरी 2025 के पूर्व आदेश (कानूनी प्रक्रिया के बिना पेड़ न काटने का निर्देश) का उल्लंघन हुआ है?

खास बात

  • यह प्रोजेक्ट ट्रैफिक जाम से राहत देने वाला है, लेकिन पर्यावरणीय नुकसान पर सवाल उठ रहे हैं।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment