उज्जैन। नगर पालिका परिषद लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में भृत्य को जल कर वसूली का प्रभारी बना दिया गया। 2 साल में उसने वसूली गई राशि 24.47 लाख का गबन कर दिया। सात साल बीतने के बाद नगर पालिका की ओर से मामले में प्रकरण दर्ज कराया गया है।
महिदपुर स्थित धोबी बाखल में रहने वाला प्रकाश चौधरी नगर पालिका महिदपुर में भृत्य के पद पर था। उसे वर्ष 2015 में जल कर वसूली का प्रभारी बना दिया गया। इस दौरान 2 साल तक उसने तहसील में जल कर की वसूली की और रसीदें काटी, वह वसूली करता था लेकिन राशि विभाग में जमा नहीं करता था। 31 मार्च 2017 को मामला उजागर हुआ तो सामने आया कि वह 2 साल में 24 लाख 47 हजार 806 रूपये का गबन कर चुका है। विभाग के अधिकारी एक्शन लेते उससे पहले वह लापता हो गया। सात सालों तक मामला अधर में लटका रहा। शासन को हुई हानि के चलते विभागीय जांच भी शुरू की गई। सात साल बीत जाने के बाद मामले में विभाग के राकेश पिता कैलाचंद कैथवास निवासी खेडापति हनुमान मंदिर गणेश तलाई रोड खंडवा हाल मुकाम नगर पालिका महिदपुर ने मामले की शिकायत 27 अक्टूबर को महिदपुर थाना पुलिस को दर्ज कराई। मामले में धारा 406 का प्रकरण दर्ज किया गया है। महिदपुर थाना एसआई सुखचैन अरियाम ने बताया कि मामला उजागर होने के बाद से ही आरोपित फरार है, विभाग की ओर से दर्ज कराये गये मामले के चलते उसकी तलाश शुरू की जायेगी। फिलहाल महिदपुर में उसका परिवार भी नहीं है।
भृत्य को बनाया वूसली प्रभारी, कर गया 24.47 लाख का गबन -सात साल बाद महिदपुर नगर पालिका ने दर्ज कराया प्रकरण
