ब्रह्मास्त्र44 नई दिल्ली
भारत और चीन के बीच डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करने पर फिर से सहमति बन गई है। विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को प्रेस रिलीज जारी कर इसका ऐलान किया। इसके कुछ ही देर बाद एयरलाइन इंडिगो ने 26 अक्टूबर से दोनों देशों के बीच सीधी उड़ानें फिर से शुरू करने का ऐलान किया।
कोलकाता से ग्वांगझू के लिए रोजाना नॉन-स्टॉप उड़ानें चलेंगी। एयरलाइन ने यह भी बताया कि जल्द ही दिल्ली और ग्वांगझू के बीच भी सीधी उड़ानें शुरू की जाएंगी। इन उड़ानों के लिए इंडिगो अपने एयरबस ए320एनईओ विमान का इस्तेमाल करेगी। वहीं, एअर इंडिया ने भी इस साल के आखिर तक भारत-चीन डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करने की बात कही है।
भारत-चीन के बीच 26 अक्टूबर से डायरेक्ट फ्लाइट
