भारत की महिला शक्ति का धमाका: वर्ल्ड कप 2025 अपने नाम!”

भारत की महिला क्रिकेट टीम ने आखिरकार 47 साल के लंबे इंतजार को खत्म करते हुए 2025 विमेंस वनडे वर्ल्ड कप जीत लिया!

मुंबई के DY पाटिल स्टेडियम में खेले गए फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार विश्व चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया।

यहाँ इस शानदार उपलब्धि का संक्षिप्त सारांश 👇

🏆 मैच सारांश: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका — फाइनल (मुंबई, 2 नवम्बर 2025)

•टॉस: साउथ अफ्रीका ने जीता, पहले गेंदबाज़ी चुनी

•भारत: 50 ओवर में 7 विकेट पर 298 रन

•शेफाली वर्मा – 87 (प्लेयर ऑफ द फाइनल)

•दीप्ति शर्मा – 58 (प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट)

•स्मृति मंधाना – 45

•ऋचा घोष – 34 (2 छक्के, 3 चौके)

•साउथ अफ्रीका: 46 ओवर में 246 ऑल आउट

•लौरा वोल्वार्ट – 101 (लगातार दूसरी सेंचुरी)

•दीप्ति शर्मा – 5 विकेट

•शेफाली वर्मा – 2 विकेट

🌟 हीरो ऑफ द फाइनल

शेफाली वर्मा (21 वर्ष)

इंजरी रिप्लेसमेंट बनकर आईं, 87 रन + 2 विकेट

“प्लेयर ऑफ द फाइनल” का अवॉर्ड जीता

🧠 रणनीतिक मोड़

•अमनजोत कौर के डायरेक्ट हिट से शुरुआती विकेट

•शेफाली वर्मा के दो तगड़े ब्रेकथ्रू

•लौरा वोल्वार्ट का शतक, लेकिन दीप्ति शर्मा के घातक स्पेल ने खेल पलट दिया (5 विकेट)

🥇 भारत की ऐतिहासिक उपलब्धि

•भारत की महिलाओं ने पहली बार किसी भी फॉर्मेट में ICC ट्रॉफी जीती

•भारत का यह 15वां ICC खिताब (मेंस + विमेंस मिलाकर)

•25 साल बाद विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में नई चैंपियन टीम मिली

💪 जिन्होंने उम्मीदों के पार जाकर टीम को संभाला

•जेमिमा रॉड्रिग्ज – सेमीफाइनल में नाबाद 127 (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ)

•दीप्ति शर्मा – पूरे टूर्नामेंट में लगातार प्रदर्शन, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

•हरमनप्रीत कौर – कप्तान के रूप में ऐतिहासिक नेतृत्व

🎉 सेलिब्रेशन का पल

जब दीप्ति शर्मा ने आखिरी विकेट (नदिन डी क्लर्क) दिलाया, तो हरमनप्रीत कौर और पूरी टीम मैदान पर खुशी से झूम उठी —

भारत ने आखिरकार “वो कप घर ला ही लिया”! 🇮🇳💙

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment