भानपुरा कॉलेज में छात्राओं की गोपनीयता भंग करने का मामला — तीन आरोपी गिरफ्तार, एक फरार; जांच जारी

भानपुरा कॉलेज में छात्राओं की गोपनीयता भंग करने का मामला — तीन आरोपी गिरफ्तार, एक फरार; जांच जारी

मंदसौर, दिनांक —
भानपुरा के शासकीय महाविद्यालय में मंगलवार को आयोजित युवा उत्सव कार्यक्रम के दौरान छात्राओं की गोपनीयता भंग करने की गंभीर घटना सामने आई। कार्यक्रम में शामिल कुछ छात्राओं के कपड़े बदलते समय चार युवकों द्वारा मोबाइल से वीडियो एवं फोटो बनाए जाने की शिकायत महाविद्यालय प्रशासन को प्राप्त हुई।

प्रभारी प्राचार्य डॉ. प्रीति पंचोली ने घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल सीसीटीवी फुटेज की जांच कराई, जिसमें चारों छात्र संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त नजर आए। इसके बाद महाविद्यालय प्रशासन द्वारा भानपुरा थाना पुलिस को लिखित शिकायत दी गई, जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन छात्रों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया


गिरफ्तार आरोपी

  1. उमेश जोशी (22 वर्ष) निवासी प्रेमपुरिया

  2. अजय गौड़ (21 वर्ष) निवासी ग्राम कंवला

  3. हिमांशु बैरागी (20 वर्ष) निवासी ग्राम सानडा

तीनों आरोपियों को न्यायालय के आदेशानुसार उपजेल गरोठ भेजा गया है।
चौथा आरोपी सरदार पिता हरिसिंह निवासी कंवला भीलखेड़ी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।


पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

भानपुरा थाना पुलिस द्वारा शिकायत प्राप्त होते ही सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल जब्ती एवं साक्ष्य संकलन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई। पुलिस अधीक्षक मंदसौर ने बताया कि किसी भी परिस्थिति में छात्राओं की निजता भंग करने का कृत्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों के खिलाफ कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।


संगठन ने भी की आंतरिक जांच प्रारंभ

सूत्रों के अनुसार, आरोपियों में से एक स्थानीय छात्र संगठन से जुड़ा बताया गया है। संगठन ने इस पर आंतरिक जांच प्रारंभ कर दी है और महाविद्यालय प्रशासन एवं पुलिस से जानकारी साझा की है।


पुलिस की अपील

पुलिस ने नागरिकों, विशेषकर विद्यार्थियों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक या निजता से जुड़ी सामग्री सोशल मीडिया पर साझा न करें, अन्यथा आईटी एक्ट और आईपीसी की धाराओं के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment