सुसनेर। को भगवान के जन्मोत्सव के बाद मंगलवार को त्रिमुर्ति मंदिर से रथ में विराजित भगवान को बैड बाजे के साथ पुन:दिगंबर जैन बडा मंदिर जी में विराजित किया गया। इस दौरान जगह-जगह समाजजनों के द्वारा भगवान की आरती एवं पूजन की गई। शुक्रवारिया बाजार में दिनेश जैन गुडवाला एवं परिवार के द्वारा भगवान की पूजन की गई। भगवान के जन्मोत्सव के अवसर पर सोमवार की रात्रि में त्रिमुर्ति दिगंबर जैन मंदिर में भजन संध्या में गायक कलाकार खशबू जैन की भजन प्रस्तुति ने वातावरण को भक्तिरस में सराबोर कर दिया. जीवन है पानी की बुंद भजन ने श्रोताओं को भक्ति में डुबो दिया। पुरूषो एवं महिलाओं द्वारा भजनों पर प्रस्तुत भावपूर्ण नृत्य ने समां बांध दिया।
भगवान को किया मंदिर जी में विराजित, खशबू जैन ने दी भजनों की प्रस्तुति
